बीएसएनएल ने 4जी का दायरा बढ़ाया जयपुर में 141 साइट पर 4जी उपकरण लगाए

अब मिलेगी तेज इंटरनेट की स्पीड

बीएसएनएल ने 4जी का दायरा बढ़ाया जयपुर में 141 साइट पर 4जी उपकरण लगाए

भारत संचार निगम लिमिटेड (बी एस एन एल) ने जयपुर, दौसा जिलो में अपनी 4जी सेवाओं का विस्तार करते हुए शानदार प्रगति दर्ज की है

जयपुर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बी एस एन एल) ने जयपुर, दौसा जिलो में अपनी 4जी सेवाओं का विस्तार करते हुए शानदार प्रगति दर्ज की है। अभी हाल ही में जयपुर शहर में 141 साइटों पर 4जी के अत्याधुनिक उपकरण लगाये गये है जिससे कि मोबाइल इन्टरनेट सेवा की स्पीड में काफी तेजी आयी है एवं इस पर लगातार कार्य जारी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पहली बार सेवाएं: बीएसएनएल ने डिजिटल समावेशन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए जयपुर व्यवसायिक क्षेत्र (जयपुर, दौसा, टोंक एवं सवाई माधोपुर) के 60 गांवों में 4जी की सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। यह सेवाए उन क्षेत्रों में प्रारम्भ की गई जहाँ किसी भी मोबाइल सेवा कम्पनी का सिग्नल नही था। इलाके के लम्बे समय से बी एस एन एल की 4जी इन्टरनेट सेवाओ का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओ को राहत मिली है और ग्रामीण इलाकों में दूरसंचार सेवाओं की पहुंच बढ़ी है, एवं डिजिटल इंडिया के सपने को मजबूती मिली है।

सभी टावरों के उपकरण स्वदेशी : बी एस एन एल के टावरों पर इस्तेमाल किए गए सभी 4जी  के उपकरण पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाए गए हैं। यह पहल न केवल भारतीय उद्योगों को प्रोत्साहित करती है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को भी मजबूती प्रदान करती है।
बी एस एन एल का लक्ष्य और प्रयास: बी एस एन एल का उद्देश्य डिजिटल नेटवर्क के माध्यम से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। वर्तमान में कंपनी उन्नत तकनीक और विश्वसनीय सेवाओं के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके