शहर में अवैध वाहन संचालन का मामला सदन में गूंजा : बैरवा ने दिया जवाब, समय-समय पर की जाती है कार्रवाई
लाल बत्ती लगाकर घूमती है
जवाब में मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि लगातार इस दिशा में काम हो रहा है और आगे भी इन कार्रवाई में बढ़ोतरी की जाएगी।
जयपुर। भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने विधानसभा में जयपुर शहर में अवैध वाहनों के संचालन और कार्रवाई को लेकर प्रश्न उठाया। परिवहन मंत्री प्रेमचंद बेरवा ने जवाब दिया कि शहर में यातायात दबाव के चलते कई बार अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की जाती है। समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है।
इसके बाद पूरक प्रश्न करते हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जयपुर शहर के अंदर परिवहन विभाग आरटीओ, जेडीए सहित अन्य विभागों के नेम प्लेट लगी गाड़ियां घूमती है। लाल बत्ती लगाकर घूमती है। उन पर क्या कार्रवाई की जा रही है। साथ ही जो ग्रामीण अंचल से जो लोग आते हैं, वह अपनी जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं। सरकार क्या करवाई कर रही है। जवाब में मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि लगातार इस दिशा में काम हो रहा है और आगे भी इन कार्रवाई में बढ़ोतरी की जाएगी।
Comment List