चाइनीज मांझे ने काटी जयपुर की बिजली : हीरापुरा स्थित 400 केवी जीएसएस हुआ ठप, आधे घंटे रहा ब्लैक आउट
प्रसारण निगम-डिस्कॉम के आला अधिकारी पहुंचे हीरापुरा जीएसएस
शहर के 70 फीसदी से ज्यादा इलाकों में दोपहर 1.30 से 2 बजे तक रही बिजली गुल
जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार दोपहर को आधे घंटे से ज्यादा समय तक बिजली गुल हो गई और ब्लैक आउट जैसे हालात हो गए। इसकी बड़ी वजह रहा चाइनीज मांझा। दरअसल, हीरापुरा स्थित 400 केवी जीएसएस में 220 केवी बसबार पर चाइनीज मांझा गिरने से फॉल्ट आ गया और जीएसएस से जुड़े सभी फीडर तथा ट्रांसफार्मर ठप हो गए। इसके चलते जयपुर शहर के 70 फीसदी से ज्यादा इलाकों में करीब 35 मिनिट तक बिजली आपूर्ति बंद हो गई, इनमें सभी बड़े सरकारी कार्यालय और एसएमएस अस्पताल सहित कई प्रमुख जगहों पर भी बिजली गुल हो गई। ऐसे में आनन-फानन में सचिवालय, एसएमएस अस्पताल सहित मुख्य भागों की सप्लाई दूसरे स्रोतों से सुचारू करवाई गई। वहीं, फॉल्ट की सूचना मिलने पर प्रसारण निगम के इंजीनियरों ने धीरे-धीरे सभी फीडर्स को चालू कर सप्लाई सुचारू की। इस दौरान लगभग पूरे जयपुर में ही बिजली ठप हो गई। लोग जयपुर डिस्कॉम के कॉल सेंटर पर फोन लगा शिकायत दर्ज कराते रहे। शिकायतें एकदम से इतनी बढ़ गई कि ज्यादातर समय कॉल सेंटर पर नम्बर व्यस्त आता रहा। इस बीच प्रसारण निगम के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल खुद भी हीरापुरा स्थित 400 केवी ग्रिड सब-स्टेशन पहुंचे और अभियन्ताओं को न्यूनतम समय में बिजली सप्लाई चालू करने के निर्देश दिए।
ये रही ब्लैक आउटकी वजह
प्रसारण निगम के एमडी नथमल डिडेल ने बताया कि हीरापुरा स्थित 400 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में दोपहर करीब 1 बजकर 35 मिनट पर 220 केवी बसबार पर चाइनीज मांझा गिरने से फॉल्ट हो गया, जिससे हीरापुरा ग्रिड सब-स्टेशन से निकलने वाले सारे फीडर व ट्रान्सफार्मर बन्द हो गए। इस जीएसएस से जयपुर शहर को आपूर्ति होने वाले 220 केवी ग्रिड सब-स्टेशन मानसरोवर, वीकेआईए और नला पावर हाउस बंद हो गए।
हीरापुरा जीएसएस का सिस्टम होगा मजबूत
डिडेल ने जयपुर में बढ़ते हुए लोड़ डिमान्ड को देखते हुए 400 केवी जीएसएस हीरापुरा में अतिरिक्त 500 एमवीए ट्रान्सफार्मर, 220 केवी जीएसएस गोकुल नगर एवं 400 केवी जीएसएस जयपुर नॉर्थ की जल्द प्लानिंग कर निविदा आमंत्रित करने के भी निर्देश प्रदान किए।
Comment List