कोहरे में खोई सुबह : तापमान में अचानक 2-3 डिग्री की गिरावट
नए सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना जताई जा रही है
प्रदेश के कई शहरों में कोहरा छाने का भी अलर्ट जारी किया है। वहीं 15-16 जनवरी से प्रदेश में एक और नए सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना जताई जा रही है।
जयपुर। प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ देर शाम सक्रिय हो गया। इसका असर बीकानेर संभाग में देर शाम देखने को मिला। संभाग के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे। इसके साथ ही राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भी देर शाम अचानक मौसम बदल गया और गलन भरी सर्द हवाएं चलने लगीं। इससे सर्दी का असर एकाएक बढ़ गया और तापमान में भी दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा और इसके असर से जयपुर, बीकानेर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ ही बारिश की भी संभावना है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। इसके साथ ही 12-13 जनवरी को प्रदेश के कई शहरों में कोहरा छाने का भी अलर्ट जारी किया है। वहीं 15-16 जनवरी से प्रदेश में एक और नए सिस्टम के एक्टिव होने की संभावना जताई जा रही है।
जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं। इधर राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में सर्दी का असर बना हुआ है और तापमान में गिरावट जारी है। इस बीच प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान करौली में 3.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
Comment List