7 थाना इलाकों से सात मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध

आरोपितों के कब्जे से लाखों रुपए का माल और बिक्री की रकम जब्त

7 थाना इलाकों से सात मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध

कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी 16.83ग्राम, स्मैक 3.39ग्राम, गांजा 460.93 ग्राम, के साथ बिक्री की एक लाख 91 हजार 665 रुपए बरामद किए हैं।

जयपुर। सीएसटी की कार्रवाई में कमिश्नरेट के सात थानों से सात मादक तस्करों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। आरोपितों के कब्जे से लाखों रुपए का माल और बिक्री की रकम जब्त हुई।

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट के थाना शिवदासपुरा, भांकरोटा, रामनगरिया, करधनी, जयसिंहपुरा खोर, विद्याधर नगर और सांगानेर इलाके से एक नाबालिग समेत सात आरोपित सुमित्रा सांसी(45)अलीपुरा थाना मेहन्दावास हाल सालिगरामपुरा थाना शिवदासपुरा, अजय (22)गांव रोडू थाना भांकरोटा, हंसराज (24)नागौर हाल भांकरोटा, पारस जैन (51) गुरुकृपा ढाबा थाना रामनगरिया, ज्योति(22) जयसिंहपुरा खोर, रोशनी सांसी (32) कच्ची बस्ती विद्याधर नगर और नयनतार (64) विद्याधर नगर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी 16.83ग्राम, स्मैक 3.39ग्राम, गांजा 460.93 ग्राम, के साथ बिक्री की एक लाख 91 हजार 665 रुपए बरामद किए हैं।

Post Comment

Comment List