खाली रिफाइनरी की बात न हो, पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स पर भी ध्यान दें सीएम : गहलोत
सरकार बनते ही रिफाइनरी को लेकर काम करना चाहिए था
सीएम भजनलाल शर्मा के रिफाइनरी दौरे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार केवल रिफाइनरी की बात नहीं करे, पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स पर भी ध्यान दें,ताकि आगामी समय में इसका उपयोग बड़े स्तर पर किया जा सके
जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा के रिफाइनरी दौरे को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार केवल रिफाइनरी की बात नहीं करे, पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स पर भी ध्यान दें,ताकि आगामी समय में इसका उपयोग बड़े स्तर पर किया जा सके। अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि उन्होंने एक साल बर्बाद कर दिया। सरकार बनते ही रिफाइनरी को लेकर काम करना चाहिए था। हमने पिछली बार जब समीक्षा की थी तो तय किया था कि इसे 31 दिसम्बर 2024 तक पूरा कर देंगे। अब ये एक दो महीने में पूरा करने की बात कह रहे हैं। ऐसा होता है तो हमें खुशी होगी, क्योंकि पांच साल तो पहले ही बर्बाद कर दिए। जब हमने 2013 में शिलान्यास करवाया था तो फिर पांच साल इस पर काम नहीं हुआ। इसकी लागत लगभग 40 हजार करोड़ की थी, जो अब लगभग 70 हजार करोड़ हो गई। इनको आते ही रिफाइनरी के साथ ही पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स पर ध्यान देना चाहिए था। सरकार को समझना चाहिए कि कॉम्पलेक्स आधुनिक तकनीक से बन रहा है। कॉम्पलेक्स के लिए हमने पचपदरा और आसपास जो जमीनें चिन्हित की हैं, वहां कई तरह के पेट्रोकेमिकल प्रोडक्ट बनेंगे। प्लास्टिक आधरित कई इंडस्ट्री लगेगी,लेकिन इनकी तैयारी बिल्कुल नहीं हो रही है।
उनकी जमीनों का डेवलपमेंट रीको कर रहा होगा, उस पर क्या आपकी कार्रवाई हो रही है। उसका फायदा राजस्थानवासियों को ज्यादा मिलेगा, क्योंकि हमारी युवा पीढ़ी को रोजगार और नई तकनीक की जानकारी मिलेगी। देश में जहां जहां पेट्रोकेमिकल हैं,वहां अधिकारियों की टीम भेजकर तैयारी करनी चाहिए, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। सीएम को केवल रिफाइनरी की बात नहीं करके पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स पर भी ध्यान देना चाहिए,क्योंकि आगामी समय में इसका उपयोग फायदेमंद साबित होगा।
Comment List