राजस्थान में होगा देश भर का जल मंथन : उदयपुर में होगा 'इंडिया वाटर विजन-2047' कार्यक्रम
राजस्थान सरकार का भी रहेगा सहयोग
राजस्थान में 18 और 19 फरवरी को 'इंडिया वाटर विजन-2047' कार्यक्रम के तहत जल मंथन का आयोजन किया जाएगा
जयपुर। राजस्थान में 18 और 19 फरवरी को 'इंडिया वाटर विजन-2047' कार्यक्रम के तहत जल मंथन का आयोजन किया जाएगा। उदयपुर में यह दो दिवसीय कार्यक्रम जल शक्ति मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान सरकार का भी सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई राज्यों के जल प्रबंधन मंत्री और अधिकारी शिरकत करेंगे। पहले दिन तकनीकी सत्रों में जल प्रबंधन और संरक्षण से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी, जबकि दूसरे दिन देशभर के अधिकारियों को फील्ड विजिट करवाई जाएगी।
उदयपुर के देवास प्रोजेक्ट और जयसमंद बांध का दौरा इन फील्ड विजिट्स का हिस्सा हो सकता है। जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से जल प्रबंधन के नए दृष्टिकोण और समाधान पर चर्चा होगी, जो आने वाले वर्षों में जल संकट से निपटने में मददगार साबित हो सकते हैं।
Comment List