सुरक्षा को महत्व देना सबकी जिम्मेदारी : पालीवाल

सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित रखें और यातायात में सुरक्षा का ख्याल रखें 

सुरक्षा को महत्व देना सबकी जिम्मेदारी : पालीवाल

एडिशनल डीसीपी यातायात रानू शर्मा, एडिशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक ब्रजेश कुमार सहित स्कूल के टीचर्स, स्टूडेंट्स सहित अन्य लोग मौजूद थे।

जयपुर। एडीजीपी ट्रैफिक अनिल पालीवाल ने कहा कि राष्ट्र और समाज के तौर पर सुरक्षा को महत्व देना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। विद्यार्थी यातायात नियमों की पूर्ण पालना करते हुए सड़क मार्गों पर सुरक्षित आवाजाही करनी चाहिए। पालीवाल मानसरोवर स्थित आईआईएस स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा एक से 31 जनवरी के सिलसिले में आयोजित अवेयरनेस कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रैफि क में अनुशासित और सतर्क रहकर वे सुरक्षित तरीके से स्वयं भी अपने गंतव्य स्थल पहुंचे एवं आवागमन में अन्य चालकों तथा राहगीरों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें, जिससे दूसरों को भी कोई असुविधा न हों व अवांछित दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

पालीवाल ने कहा कि विद्यार्थी, युवा और आमजन सुरक्षित कार्य करने की आदत डालें, खुद भी सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित रखें और यातायात में सभी की सुरक्षा का ख्याल रखें। एडीजी पालीवाल और यातायात पुलिस के अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता के सम्बंध में प्रचार सामग्री का वितरण किया। प्राचार्य नीति जोधा ने एडीजी पालीवाल और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। एडिशनल डीसीपी यातायात रानू शर्मा, एडिशनल एसपी सुरेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक ब्रजेश कुमार सहित स्कूल के टीचर्स, स्टूडेंट्स सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post Comment

Comment List