हथियार साफ कर रहे थे आप विधायक गुरप्रीत गोगी, गोली लगने से मौत

सिर में लगी थी गोली

हथियार साफ कर रहे थे आप विधायक गुरप्रीत गोगी, गोली लगने से मौत

पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के लुधियाना (पश्चिम) से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी (58) की शुक्रवार देर रात उनके आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई

लुधियाना। पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के लुधियाना (पश्चिम) से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी (58) की शुक्रवार देर रात उनके आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनके सिर में गोली लगी थी। उन्हें डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस आयुक्त कुलदीप चहल और उपायुक्त जितेंद्र जोरवाल भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि बस्सी ने आत्महत्या की है या फिर उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली। 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गोगी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ''लुधियाना पश्चिमी से हमारी पार्टी के सम्माननीय विधायक गुरप्रीत गोगी जी के निधन की दुखद खबर मिली। सुनकर बेहद दुख हुआ, गोगी जी बहुत अच्छे इंसान थे। दुख की घड़ी में परिवार के साथ दिल से हमदर्दी। परमात्मा दिवगंत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। परिवार सहित चाहने वालों को दुख सहने की हिम्मत और साहस दें वाहिगुरु वाहिगुरु। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने गोगी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा,''लुधियाना से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस दुखदायी क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।

मौत की पुष्टि करते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त जसकरण सिंह तेजा ने लुधियाना में मीडिया को बताया कि गुरप्रीत गोगी को दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में मृत लाया गया। तेजा ने कहा, ''परिवार के सदस्यों के अनुसार, उन्होंने गलती से खुद को गोली मार ली और उनके सिर में गोली लग गई। गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उनके शव को डीएमसी अस्पताल के शवगृह में रख दिया गया है। घटना सुबह करीब 12 बजे हुई, जब वे एक सार्वजनिक समारोह से लौट रहे थे।  दूसरे कमरे में मौजूद उनकी पत्नी ने गोलियों की आवाज सुनी और उन्हें खून से लथपथ पाया। गोली की आवाज सुनकर वह पूछताछ करने दौड़ी और उन्हें खून से लथपथ पाया। गोगी के सुरक्षा गार्ड उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। गोगी के परिवार में उनकी पत्नी सुखचैन कौर गोगी, एक बेटा और एक बेटी हैं। गोगी 2022 में आप में शामिल हुए थे और लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के दौरान दो बार के विधायक भारत भूषण आशु को हराया था। 2022 में विधायक बनने से पहले गोगी दो बार लुधियाना नगर निगम पार्षद रह चुके हैं। गोगी पीएसआईईसी के चेयरमैन थे। कांग्रेस सरकार के दौरान गोगी को पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम (पीएसआईईसी) के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 

वे 2014 से 2019 तक कांग्रेस के जिला (शहरी) अध्यक्ष रहे। आप में शामिल होने से पहले गोगी कांग्रेस में नगर निगम मेयर पद के प्रबल दावेदार थे, लेकिन बलकार सिंह संधू ने बाजी मार ली। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से दूरी बनानी शुरू कर दी। गोगी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी थे। पिछले साल गोगी ने बुड्ढा नाला में एक पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला तोड़ दी थी, जिसका शिलान्यास उन्होंने 2022 में किया था। उन्होंने परियोजना में देरी पर निराशा व्यक्त की थी और विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान ने आप विधायक की शिकायतों के जवाब में सफाई परियोजना में किसी भी तरह की बाधा के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया था। अपनी मौत से कुछ घंटे पहले, उन्होंने लुधियाना में बुड्ढा नाला की सफाई अभियान के लिए संधवान और आप सांसद संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात की थी। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन बस्सी भी एक बार पार्षद रह चुकी हैं।

Read More स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन भी कुंभ में करेंगी कल्पवास स्वामी कैलाशानंद ने दिया अपना गोत्र, नाम रखा कमला

 

Read More  विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्ताकी से की मुलाकात

Read More डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में सजा, सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति

 

Read More  विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्ताकी से की मुलाकात

Read More डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी मामले में सजा, सजा पाने वाले अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति

Post Comment

Comment List

Latest News

फोर्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जगदीप धनखड से की मुलाकात, महा-सम्मेलन में किया आमंत्रित  फोर्टी के प्रतिनिधिमंडल ने जगदीप धनखड से की मुलाकात, महा-सम्मेलन में किया आमंत्रित 
इस सम्मेलन को व्यापार और उद्योग के लिए नए दृष्टिकोण और मार्गदर्शन प्रदान करने वाला एक प्रेरणादायक मंच बताया।
स्कूलों में खुलेंगे हेल्थ क्लब, बच्चों को फास्ट फूड के दुष्प्रभाव के बारे में करेंगे जागरुक
सरकार ने सभी विभागों को चेताया, बजट की अनुदान मांगों के भेजे प्रस्ताव
महिला ने ट्रेन के आगे आकर की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव 
रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का एक वर्ष सम्पन्न, भजनलाल शर्मा ने देशवासियों को दी बधाई
छत्तीसगढ़ : 46 लाख के इनामी सहित 11 हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 2 महिलाएं भी शामिल
असर खबर का - सीएचसी को उपजिला अस्पताल का मिला दर्जा