सरकार ने सभी विभागों को चेताया, बजट की अनुदान मांगों के भेजे प्रस्ताव
सभी विभागों को इस संबंध में परिपत्र लिखा गया
मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार का फरवरी के दूसरे सप्ताह में अगले वित्तीय वर्ष का बजट आने की संभावना है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार का फरवरी के दूसरे सप्ताह में अगले वित्तीय वर्ष का बजट आने की संभावना है। ऐसे में सरकार ने सभी विभागों को अनुदान मांगों के प्रस्ताव 31 जनवरी से पहले प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। वित्त विभाग की ओर से सभी विभागों को इस संबंध में परिपत्र लिखा गया है।
इस परिपत्र में बताया गया है कि विभाग की जो अनुदान मांगे प्रस्तावित हैं, उनकी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। साथ ही पिछले साल विभाग की बजट की स्थिति को लेकर भी स्पष्ट तथ्यों के साथ प्रस्ताव भेजे जाएं। अगर उनमें किसी तरह की कटौती की जानी है, तो उसका भी स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिए। निर्धारित समय में प्रस्ताव मिलने के बाद वित्त विभाग की ओर से इन प्रस्तावों का परीक्षण किया जाएगा।
Comment List