रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का एक वर्ष सम्पन्न, भजनलाल शर्मा ने देशवासियों को दी बधाई
मोदी के कुशल मार्गदर्शन में यह दिव्य कार्य सम्पन्न हुआ
प्रभु राम से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद हमारे राष्ट्र पर सदैव बना रहे, जिससे भारत विश्वगुरु के रूप में पुनः प्रतिष्ठित हो और समस्त मानवता का कल्याण हो।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि शताब्दियों की प्रतीक्षा, अटूट प्रण और अनवरत प्रार्थना के परिणामस्वरूप श्री अयोध्या धाम में प्रभु रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का गौरवशाली एक वर्ष सम्पन्न होने पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सीएम ने कहा कि 'नए भारत' के सांस्कृतिक-आध्यात्मिक पुनर्जागरण के प्रमुख शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में यह दिव्य कार्य सम्पन्न हुआ। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की सनातन परम्पराओं का पुनरुत्थान निरंतर गति से हो रहा है। प्रभु राम से प्रार्थना है कि उनका आशीर्वाद हमारे राष्ट्र पर सदैव बना रहे, जिससे भारत विश्वगुरु के रूप में पुनः प्रतिष्ठित हो और समस्त मानवता का कल्याण हो।
Comment List