वेडिंग शॉपिंग का वन स्टॉप डेस्टिनेशन शिमर एग्जिबिशन, मॉडल ने फैशन वॉक और फोटोशूट के जरिए शोकेस किए आउटफिट्स
एग्जीबिशन में खास शॉपिंग का आकर्षण
महिलाओं को विशेष आकर्षित किया डेस्टिनेशन वेडिंग इमिटेशन पोलकी, जड़ाऊ, रजवाड़ा ज्वैलरी और सिल्वर एंड एंटी टर्निश स्टेटमेंट ज्वेलरी ने।
जयपुर। नए साल की शुरुआत के साथ ही वेडिंग सीजन भी शुरू होने वाला है, संक्रांति का त्यौहार भी आने वाला है सर्दी से बचने के साथ-साथ लोग फैशनेबल भी दिखना चाहते है। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए नए साल की शुरुआत के साथ ही सेलिब्रेशन ग्रुप अपने 38 वें संस्करण शिमर वेडिंग एंड गिफ्ट एक्सपो को लेकर आए हैं। दो दिवसीय एग्जिबिशन का आज आखिरी दिन है। केसरी बाग बैंक्विट, वैशाली नगर में आयोजित की गई है। शिमर प्रीमियम वेडिंग एक्जीबिशन में महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स ने अपने एक्सक्लूसिव और डिजाइनर कलेक्शन शोकेस किए। महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए इसका उद्घाटन नगर निगम जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, विशिष्ट अतिथि जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा और आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की रीजनल वाइस प्रेसिडेंट हरप्रीत कौर ने किया था।
ऑर्गेनाइजर अलका अग्रवाल ने बताया की 60 से ज्यादा वूमेन एंटरप्रेन्योर्स मेट्रो सिटी जैसे बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण महिला उद्यमियों और आर्टिजंस ने अपने स्टाल यहां लगाए हैं। जिसमें खास शादियों के डिजाइनर ड्रेसेस, लहंगे, एथनिक वियर, विंटर शॉल्स,कोट्स, स्टोल्स, सेलिब्रिटी डिजाइन से इंस्पायर्ड मेकअप लुक एंड ऑफिस वियरेबल पार्टी वियर वेस्टर्न इंडो वेस्टर्न ड्रेसेस, और कंप्लीट करते हैंडबैग और हेवी ब्राइडल क्लच एंड पोल्टली, ब्राइड्स की स्किन में निखार लाने के लिए मदद करते ऑर्गेनिक आहार और हर्बल कॉस्मेटिक्स। शॉपिंग के लिए खास है बॉलीवुड ब्लाउज और फ्लोरल प्रिंट एंब्रॉयडरी के कंटेंपरेरी आउटफिट्स, कॉटन ब्लॉक प्रिंट के होमफर्निशिंग्स, दौसा की दरी। जयपुर सहित देशभर से आएं डिजाइनर्स द्वारा कोड सेट्स, ऑफिस वियरेबल कोटन, मस्लिन, एथनिक कुर्तियां, मेंस शर्ट्स, किड्स वियर की विशाल रेंज डिस्प्ले की गई है। महिलाओं को विशेष आकर्षित किया डेस्टिनेशन वेडिंग इमिटेशन पोलकी, जड़ाऊ, रजवाड़ा ज्वैलरी और सिल्वर एंड एंटी टर्निश स्टेटमेंट ज्वेलरी ने।
मुख्य आकर्षण का केंद्र है
ब्राइडल फैशन फिएस्टा जिसमें सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट पूर्णिमा गोयल द्वारा मॉडल्स पे लाइव 2025 के न्यू हेयर एंड मेकअप टेक्नीक्स शोकेस किए जाएंगे।
एग्जीबिशन में खास शॉपिंग का आकर्षण
लखनऊ के चिकनकारी और रेशम एंब्रॉयडरी के ब्राइडल डिजाइनर लहंगे, असली सोने, चांदी और बसरा मोती के वर्क के लहंगे और साड़ियां जिनके साथ बारात की थीम पर बने दुपट्टे जिन्होंने इनको दिया क्लासी लुक।
लेटेस्ट फैशन
गुजराती चनिया चोली, वेलवेट ड्रेस ,पॉलिश्ड, एंब्रॉयडरी, मोनोक्रोमेटिक कलर्स के साथ गुलाबी, मिंट ग्रीन और लैवेंडर जैसे पेस्टल शेड्स 2025 के नए फैशन। इनके फ्यूजन जो देते हैं एक रॉयल क्लासिक लुक। महिला उद्यमियों, यंग एंटरप्रेन्योर्स, स्टार्टअप्स के लिए बहुत ही बड़ा और बेहतर बिजनेस प्लेटफार्म है ये एग्जिबिशन। जयपुरवासी यहां जमकर शॉपिंग कर रहे है। उनकी सुविधा के लिए वेले पार्किंग, कैफे बे का भव्य फूड कोर्ट है जहां इस सर्दी में जयपुरवासी गर्मागर्म इंटरनेशनल क्यूज़ीन का लुफ्त उठा सकेंगे। एंटरप्रेन्योर्स को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और सभी ने अच्छा बिजनेस किया और साल भर के ऑर्डर्स भी बुक किए। दो दिवसीय एग्जिबिशन का समय प्रातः 11 से रात 9बजे तक है।
Comment List