दिलावर ने कोलासर ग्राम पंचायत के नए भवन का किया वर्चुअल लोकार्पण
ग्राम पंचायत भवन के निर्माण में 41.68 लाख रुपए की लागत आई है
ग्राम पंचायतों में होने वाली बैठकों के बारे में दिलावर ने कहा कि बैठक तय तिथि पर हों एवं इनका कोरम भी पूरा हो।
जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने पंचायती राज विभाग सभागार में चूरू जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कोलासर के नए भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयुक्त एवं शासन सचिव डॉ जोगाराम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। दिलावर ने कहा कि इस ग्राम पंचायत भवन के निर्माण में 41.68 लाख रुपए की लागत आई है।
इस भवन में एक प्रशिक्षण-मीटिंग हाल, चार कमरे, प्रवेश लॉबी, सीढ़ियां, महिला एवं पुरुष के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया है। दिलावर ने कहा कि आज ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण एक ऐतिहासिक पल है जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में आमजन की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। दिलावर ने कहा कि स्वच्छता पर हमेशा ध्यान दें। ग्राम पंचायतों में होने वाली बैठकों के बारे में दिलावर ने कहा कि बैठक तय तिथि पर हों एवं इनका कोरम भी पूरा हो। बैठक की कार्यवाही का विवरण लिखने के बाद निष्कर्ष अवश्य लिखें।
Comment List