चंद्रशेखर आजाद की पार्टी भी दिल्ली के सियासी दंगल में कूदी, 5 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उमेश चौहान को विकासपुरी से टिकट दिया
चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है
नई दिल्ली। चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। आजाद समाज पार्टी ने ओखला, संगम विहार, अंबेडकर नगर, बुराड़ी और विकासपुरी विधानसभा सीट पर अपने कैंडिडेट्स उतारे हैं। आजाद समाज पार्टी ने ओखला से शेर खान को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, संगम विहार से पार्टी की टिकट पर सीराजुददीन चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा अंबेडकर नगर से दर्शन चंदेलिया को आजाद समाज पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। अमित कुमार गुर्जर बुराड़ी से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उमेश चौहान को विकासपुरी से टिकट दिया है।
2020 में बनाई थी पार्टी: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए युवा दलित नेता के तौर पर उभरे चंद्रशेखर आजाद ने अपनी कमर कस ली है और अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया। इससे पहले हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भी आजाद समाज पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को उतारा था और उन्होंने जेजेपी के साथ गठबंधन किया था। बता दें कि आजाद ने चुनावी राजनीति में भाग लेने के लिए 2020 में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की स्थापना की थी।
Comment List