चलते ट्रेलर में लगी आग, चालक खलासी ने कूदकर जान बचाई
तार के बण्ड़लों से भरा ट्रेलर दिल्ली की ओर जा रहा था
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया, मगर तब केबिन जलकर कबाड़ हो गया।
जयपुर। शहर के करणी विहार थाना इलाके में दोपहर को चलते ट्रेलर में लगी आग से अफरा-तफरी के साथ दहशत फैल गई। चालक-खलासी ने कूदकर जान बचाई। पुलिस के अनुसार हादसा दोपहर में करीब 2 बजे एक्सप्रेस हाईवे स्थित सिरसी पुलिया के पास हुआ। तार के बण्ड़लों से भरा ट्रेलर दिल्ली की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक्सप्रेस हाईवे पर अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। केबिन में आग भभकी तो माजरा चालक ने ट्रेलर को सड़क किराने से खड़ा कर दिया।
चालक-खलासी समय रहते केबिन से कूद गए, जिससे उनकी जान बच गई। केबिन से उठी आग की लपटों से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया, मगर तब केबिन जलकर कबाड़ हो गया। पुलिस के अनुसार आग का कारण वायरिंग में हुए शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। ट्रेलर के हाईवे पर खड़ा होने जाम लगा तो पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटाकर रास्ता खुलवाया।
Comment List