कांग्रेस ने अंबेडकर को अर्पित की पुष्पांजलि, केंद्र सरकार पर उनके आदर्शों के उल्लंघन का लगाया आरोप
भाजपा सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला
अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए केंद्र सरकार पर उनके आदर्शों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया। रंधावा, डोटासरा और जूली ने भी केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला।
जयपुर। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मथुरादास माथुर की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए केंद्र सरकार पर उनके आदर्शों के उल्लंघन करने का आरोप लगाया। रंधावा, डोटासरा और जूली ने भी केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ जुबानी हमला बोला।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता, पीसीसी संगठन महासचिव ललित तूनवाल,जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरआर तिवाडी सहित पीसीसी पदाधिकारी, जयपुर कांग्रेस पदाधिकारी, अग्रिम संगठन पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comment List