दानदाताओं के बीच विवाद के चलते अटका मेड़ता ट्रोमा सेंटर भवन निर्माण : खींवसर
नर्सिंग स्टाफ में 72 पद स्वीकृत
जहां तक 7 स्पेशलिस्ट की जरूरत का सवाल है तो वह आगामी एक महीने के भीतर इन पदों को भर देंगे।
जयपुर। विधानसभा में विधायक लक्ष्मण राम ने उप जिला अस्पताल मेड़ता में स्वीकृत पद को लेकर प्रश्न उठाया। प्रश्न पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने जवाब देते हुए कहा कि 75 से 100 बेड इस अस्पताल में किए गए थे। वर्तमान में डॉक्टर के कुल 28 पद स्वीकृत है, जिसमें 13 कार्यरत है।
जबकि नर्सिंग स्टाफ में 72 पद स्वीकृत है। जिसमें से 41 पद भरे हुए हैं। जहाँ तक ट्रॉमा सेंटर या नए भवन से जुड़ा प्रश्न है तो दानदाताओं के बीच कुछ विवाद चल रहा है। ऐसे में हम वहां कोई नया काम नहीं कर पा रहे हैं। जहां तक 7 स्पेशलिस्ट की जरूरत का सवाल है तो वह आगामी एक महीने के भीतर इन पदों को भर देंगे।
Post Comment
Latest News
06 Mar 2025 17:58:33
ट्रंप सरकार के टैरिफ बढ़ोतरी का असर चांदी पर दिखा।
Comment List