संदिग्ध हालातों में दम्पति की मौत, हत्या की आशंका
किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला
मुहाना थाना इलाके के दादू दयाल नगर में फ्लैट में निजी बैंक के इंश्योरेंस मैनेजर ने पत्नी समेत आत्महत्या कर ली।
जयपुर। मुहाना थाना इलाके के दादू दयाल नगर में फ्लैट में निजी बैंक के इंश्योरेंस मैनेजर ने पत्नी समेत आत्महत्या कर ली, जिनके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल को जांच के लिए बुलाया।
थाना प्रभारी के अनुसार पति धर्मेंद्र चौधरी (45) हंतरा नदबई, भरतपुर एक निजी इंश्योरेंस कम्पनी के मैनेजर था और पत्नी सुमन चौधरी गृहणी थी। उनके 11 वर्ष और 8 वर्ष की दो बेटियां है, जो स्कूलों की छुट्टियों के चलते अपने गांव हंतरा गई हुई थी। प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि घटना रात में हुई थी, जिसकी काफी देर बाद पुलिस को सूचना मिली। फंदे पर लटकते हुए पति के पैर बैड पर टच होने और पत्नी के फर्श पर पड़ा होने के कारण हत्या से भी इनकार नहीं किया जा सकता। मामले की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

Comment List