दैनिक नवज्योति का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन देशराग 26 जनवरी को, जानें आयोजन के बारे में
राष्ट्रीय कवि सम्मेलन देश राग आयोजित किया जाएगा
दैनिक नवज्योति की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जयपुर के बी.एम. बिड़ला सभागार में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘देश राग’ आयोजित होगा। इसमें देश-विदेश के प्रसिद्ध कवि प्रस्तुति देंगे तथा दो प्रख्यात कवियों को हिन्दी सेवा सम्मान और नवज्योति काव्य कलश सम्मान-2025 से सम्मानित किया जाएगा।
जयपुर। दैनिक नवज्योति की ओर से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन देश राग आयोजित किया जाएगा। दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी ने बताया कि सोमवार, 26 जनवरी की शाम छह बजे से जयपुर के स्टेच्यू सर्किल स्थित बी.एम.बिड़ला सभागार में होने आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में इस कवि सम्मेलन में हिन्दी के वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए दैनिक नवज्योति की ओर से स्थापित अखिल भारतीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी हिन्दी सेवा सम्मान-2025 और नवज्योति काव्य कलश सम्मान-2025 से प्रख्यात दो कवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में हास्य अभिनेता राकेश बेदी (मुम्बई), पॉपुलर मेरठी (मेरठ), विनीत चौहान (अलवर), शबीना अदीप (कानपुर), गोविन्द राठी (आकोदा मध्यप्रदेश), हरीश हिन्दुस्तानी (सीकर), अपूर्व बिक्रमशाह (नेपाल)और संजय झाला (जयपुर) अपनी प्रस्तुतियां देकर गुलाबीनगर की जनता को गुदगुदाएंगे।

Comment List