सांस्कृतिक रंगों से सजी डांडिया नाइट : पूजा से हुई भव्य शुरुआत, नृत्य प्रदर्शन में झलकी भक्ति और परंपरा की गूंज
डांडिया और अन्य पारंपरिक नृत्यों के माध्यम से भक्ति में डूबे नजर आए
आरवीए स्मार्ट स्कूल एवं डैफोडिल एकेडमी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आध्यात्मिक माहौल से परिपूर्ण डांडिया नाइट एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
चाकसू। मामोड़ियों का मोहल्ला स्थित आरवीए स्मार्ट स्कूल एवं डैफोडिल एकेडमी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आध्यात्मिक माहौल से परिपूर्ण डांडिया नाइट एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। संस्था निदेशक लोकेश नानकानी, अध्यक्ष परमानंद नानकानी ने पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज सबसे बड़ा तेरा नाम रे... नृत्य नाटिका के साथ हुआ। शिवानी घीया एवं ईशु सैनी ने ढोली थारो ढोल बाजे... गाने पर शानदार प्रस्तुति दी। पारुल जांगिड़, अवनि जैन, अंतिमा साहू व खुशबू सांवरिया को टीम ने चौघड़ा तारा... गाने पर प्रस्तुति से कार्यक्रम को परवान पर चढ़ाया। डांडिया और अन्य पारंपरिक नृत्यों के माध्यम से भक्ति में डूबे नजर आए।

Comment List