दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा का सातरोड स्टेशन तक विस्तार, यात्रियों को होगी सुविधा
17 मई से दिल्ली से सुबह 7.10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.15 बजे सातरोड स्टेशन पहुंचेगी
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा का सातरोड स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है।
जयपुर। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-रेवाडी रेलसेवा का सातरोड स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दिल्ली-सातरोड रेलसेवा 17 मई से दिल्ली से सुबह 7.10 बजे रवाना होकर दोपहर 1.15 बजे सातरोड स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार सातरोड-दिल्ली रेलसेवा 17 मई से सातरोड स्टेशन से दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर रात 9.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली सराय रोहिल्ला, पटेलनगर, दिल्ली कैंट, पालम, शाहबाद मोहम्मदपुर हाल्ट, बिजवासन, गुडगॉव, बसई धनकोट, गढी हरसरू, पातली, ताज नगर, जटौला जोडी सांपका, पटौदी रोड, इंच्छापुरी, खलीलपुर, कुम्भावास मुंढलिया डाबरी हाल्ट, रेवाडी, जाटूसाना, कोसली, झाडली, चरखी दादरी, भिवानी, बवानी खेडा एवं हांसी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
Comment List