गोविंद देव जी मंदिर में होलिकात्सव, भव्य समारोह में भक्तों ने संगीत, नृत्य और भजनों के माध्यम से फाल्गुनी माहौल का लिया आनंद
ठाकुरजी के समक्ष दर्जनों कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुति दी
गोविंद देव मंदिर में 3 दिवसीय 51वें होलिकात्सव का दूसरा दिन भक्तिरस और उल्लास से भरा रहा।
जयपुर। गोविंद देव मंदिर में 3 दिवसीय 51वें होलिकात्सव का दूसरा दिन भक्तिरस और उल्लास से भरा रहा। मंदिर के सत्संग भवन में आयोजित भव्य समारोह में भक्तों ने संगीत, नृत्य और भजनों के माध्यम से फाल्गुनी माहौल का आनंद लिया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ठाकुरजी के समक्ष दर्जनों कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु भक्ति में सराबोर हो गए। अबीर-गुलाल की बौछार और हरिनाम संकीर्तन से मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा। भजन संध्या में “रंग बरसे वृंदावन में”, “फागुन आयो रे” जैसे सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। उत्साह और उमंग से भरा यह आयोजन भक्तों के लिए अविस्मरणीय रहा।

Comment List