रामनवमी पर जमवाय माता मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, जयपुर-आंधी स्टेट हाईवे डेढ़ घंटे रहा जाम
रविवार दोपहर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं
उपखंड क्षेत्र की रामगढ़ बांध की तलहटी में स्थित कछावा वंश की कुलदेवी जमवाय माता के मंदिर में दर्शनो के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
जमवारामगढ़। उपखंड क्षेत्र की रामगढ़ बांध की तलहटी में स्थित कछावा वंश की कुलदेवी जमवाय माता के मंदिर में दर्शनो के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके चलते रविवार दोपहर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं और साढ़े बारह बजे से दो बजे तक सड़क मार्ग जाम रहा। जिसके चलते राहगीरों व यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महानवमी पर श्रद्धालु जमवाय माता के दर्शनों के लिए पहुंचने के चलते मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही जिसके चलते श्रद्धालुओं को जमवाय माता के दर्शनों के लिए कई घंटों का लम्बा इंतजार करना पड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पहुंचकर चुनरी व प्रसाद चढ़ाकर मन्नतें मांगी।
भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण सड़क मार्ग जाम की सूचना जब ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के पास पहुंचीं तो उन्होंने जमवारामगढ़ पुलिस को विशेष निर्देश दिए। जिसके बाद जमवारामगढ़ थाना प्रभारी रामपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पूरी सक्रियता के साथ जाम खुलवाया और उसके बाद सड़क मार्ग का आवागमन सुचारु हुआ। गौरतलब है कि शनिवार को उप मुख्य मंत्री दीया कुमारी ने भी जमवाय माता मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए थे।
Comment List