संभाग पर्यवेक्षक किरण चौधरी ने की शहर कांग्रेस के आठ विधानसभा क्षेत्रों की रायशुमारी
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी साथ में मौजूद
एआईसीसी की संभागीय पर्यवेक्षक विधायक किरण चौधरी ने बुधवार को जयपुर शहर कार्यालय रामचन्द्रजी मंदिर में शहर की आठ विधानसभा क्षेत्रों की रायशुमारी की।
जयपुर। एआईसीसी की संभागीय पर्यवेक्षक विधायक किरण चौधरी ने बुधवार को जयपुर शहर कार्यालय रामचन्द्रजी मंदिर में शहर की आठ विधानसभा क्षेत्रों की रायशुमारी की। जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी साथ में मौजूद रहे।
तिवाड़ी ने बताया कि बुधवार को शहर कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11 से 12 बजे तक आदर्श नगर, 12 से 1 बजे तक बगरू, एक से दो बजे तक सिविल लाइन्स, दो से तीन बजे तक लंच ब्रेक, शाम तीन से चार बजे तक हवामहल, शाम चार से पांच बजे तक किशनपोल, शाम पांच से छह बजे तक मालवीय नगर, शाम छह से सात बजे तक सांगानेर और शाम सात से आठ बजे तक विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की रायशुमारी हुई।
रायशुमारी में विधानसभा क्षेत्रों के विधायक, विधायक प्रत्याशी, लोकसभा प्रत्याशी, वर्तमान टिकट दावेदार, प्रदेश पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, पार्षद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, बोर्ड - निगम - आयोग के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए। नेताओं और पदाधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने और जिताऊ उम्मीदवार के बारे में सुझाव और फीडबैक लिया गया। संगठन को मजबूत करने के लिए गुटबाजी दूर करने के सुझाव भी नेताओं ने दिए।
Comment List