SMS Hospital के चिकित्सकों ने किया कमाल, बिना ओपन हार्ट सर्जरी के निकाली सीने में फंसी गोली
आमतौर पर इस तरह की प्रकरण में ओपन हार्ट सर्जरी से ही गोली निकाली जाती है
एसएमएस अस्पताल के सीटी सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक बार फिर सर्जरी के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया है। अस्पताल के CTVS सर्जन गोलीकांड में घायल एक युवक के छाती में फंसी गोली को बिना ओपन हार्ट सर्जरी किये निकालने में सफलता प्राप्त की है।
जयपुर। एसएमएस अस्पताल के सीटी सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक बार फिर सर्जरी के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया है। अस्पताल के CTVS सर्जन गोलीकांड में घायल एक युवक के छाती में फंसी गोली को बिना ओपन हार्ट सर्जरी किये निकालने में सफलता प्राप्त की है। अस्पताल के वरिष्ठ CTVS सर्जन डॉ.अनिल शर्मा के निर्देशन में डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. सुनील दीक्षित, डॉ.सौरभ मित्तल, शेफाली गोयल, डॉ.इंदु वर्मा, डॉ. प्रतिभा ने ये सफल ऑपरेशन किया है। डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों 35 साल के युवक को एक घटना में छाती में गोली लग गई थी। करीब 3 दिन पहले हुई इस घटना के बाद युवक को एसएमएस में लाया गया। यहां एक्सरे और सीटी स्कैन में पता चला कि हार्ट को छूती हुई छाती में गोली फंस गई थी।
आमतौर पर इस तरह की प्रकरण में ओपन हार्ट सर्जरी से ही गोली निकाली जाती है लेकिन इस केस में चिकित्सकों ने दूरबीन की सहायता से सीने में फंसी गोली को वीडियो असिस्टेड थोराकोस्कोपिक सर्जरी यानी VATS तकनीक से निकाला गया। ऐसे में छाती में बड़ा चीरा भी नही लगा और कोई निशान भी नही रहेगा। साथ ही रिकवरी भी जल्द होगी।

Comment List