गर्मी में राहत का दूसरा नाम बना पेयजल समस्या, समाधान शिविर 300 से ज्यादा परिवेदनाओं का हुआ निस्तारण
निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
जिले के समस्त उपखंडों में प्राप्त 749 परिवेदनाओं में से 316 समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। शेष 433 प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
जयपुर। आमजन को गर्मी के मौसम में राहत दिलाने और पेयजल समस्याओं के समाधान के लिए जिले में पेयजल समस्या समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में तीन सौ से ज्यादा परिवेदनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा चुका है। अतिरिक्त जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार जैन ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं प्रतिदिन पेयजल समस्या समाधान शिविरों की समीक्षा कर रहे हैं। विगत दो दिनों में जयपुर जिले के समस्त उपखंडों में प्राप्त 749 परिवेदनाओं में से 316 समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। शेष 433 प्रकरणों के निस्तारण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र, उपखंड, तहसील मुख्यालयों और ग्राम पंचायत में आयोजित हो रहे शिविरों में पेयजल लीकेज दुरुस्त करने, जॉनिंग/ रीजोनिंग से संबंधित समस्या के निस्तारण करने, नए एवं बकाया पेयजल कनेक्शन करवाने, समर कंटीन्जेंसीज प्लान के अनुरूप कार्य करने, पेयजल की समस्या से ग्रस्त स्थान पर टैंकर से जलापूर्ति की व्यवस्था करने, हेड पंपों की मरम्मत करवाने सहित अन्य संबंधित कार्य किए जा रहा है। जैन ने बताया कि बाद में फॉलोअप शिवरों का भी आयोजन किया जाएगा।

Comment List