ईडी की एपेक्सा ग्रुप पर कार्रवाई : 37 अचल संपत्तियां जब्त, कब्जे में बैंक खाते
धोखाधड़ी का आरोप है
जब्त की गई संपत्तियां राजस्थान के बूंदी, बारां और कोटा जिलों में स्थित बताई जा रही हैं। इसके अलावा ईडी ने गु्रप से जुड़े एक बैंक खाते को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय से बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है। ईडी ने एपेक्सा ग्रुप के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए 37 अचल और एक चल संपत्ति को जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में की गई है। जब्त की गई संपत्तियां राजस्थान के बूंदी, बारां और कोटा जिलों में स्थित बताई जा रही हैं। इसके अलावा ईडी ने गु्रप से जुड़े एक बैंक खाते को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
एपेक्सा ग्रुप पर करीब 194.76 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। जांच एजेंसी के अनुसार यह राशि निवेशकों और अन्य माध्यमों से अवैध तरीके से अर्जित की गई थी। इसी मामले को लेकर ईडी में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। ईडी का कहना है कि आगे भी जांच जारी रहेगी और यदि और संपत्तियों या लेन-देन का खुलासा होता है, तो कार्रवाई की जाएगी।

Comment List