हनुमानगढ़–गोगामेड़ी रेल खंड पर ट्रैक गति क्षमता में बढ़ोतरी, 80 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटा
सेक्शन की गति बढ़ने से ट्रेनों के यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी
उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेल संचालन को तीव्र एवं सुगम बनाने के प्रयासों के तहत हनुमानगढ़–गोगामेड़ी रेल खंड पर महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले हनुमानगढ़–गोगामेड़ी एकल लाइन खंड पर सेक्शनल स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा अनुमोदित की गई।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेल संचालन को तीव्र एवं सुगम बनाने के प्रयासों के तहत हनुमानगढ़–गोगामेड़ी रेल खंड (100 किलोमीटर) पर महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले हनुमानगढ़–गोगामेड़ी एकल लाइन खंड पर सेक्शनल स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा अनुमोदित की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमित सुदर्शन ने बताया कि हनुमानगढ़–गोगामेड़ी एकल लाइन खंड में गति क्षमता में बढ़ोतरी सिग्नलिंग प्रणाली के अपग्रेडेशन, विद्युतीकरण, ट्रैक उन्नयन, तकनीकी सुधारों तथा आवश्यक संरचनात्मक कार्यों के होने के फलस्वरूप की गई है। आधुनिक सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित किए जाने से ट्रेन परिचालन अधिक संरक्षित और विश्वसनीय हुआ है। इसके साथ ही इस खंड पर कई गति प्रतिबंधों को भी हटाया गया है।
सेक्शन की गति बढ़ने से ट्रेनों के यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी, जिससे यात्रियों को तीव्र और सुगम सफर का लाभ मिलेगा। वहीं, संरक्षा मानकों को और मजबूती मिलेगी। साथ ही इस रेल खंड पर आगामी समय में अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा। इस कार्य से क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह उपलब्धि उत्तर पश्चिम रेलवे के इन्फ़्रास्ट्रक्चर के आधुनिकीकरण और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Comment List