निशुल्क नेत्र चिकित्सा तथा लेंस प्रत्यारोपण शिविर : 350 लाभार्थियों ने लिया लाभ, आवास व भोजन की निशुल्क व्यवस्था
मंच का संचालन पंकज बज एवं आलोक जैन ने किया
भारत विकास परिषद शाखा हम्मीर द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा तथा लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सौरती बाजार धर्मशाला मे आयोजित किया जा रहा है। मरीजों को धर्मशाला से हॉस्पिटल लाने व ले जाने की एवं उनके आवास व भोजन की निशुल्क व्यवस्था भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा द्वारा की गई।
सवाई माधोपुर। भारत विकास परिषद शाखा हम्मीर द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा तथा लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन सौरती बाजार धर्मशाला मे आयोजित किया जा रहा है। शाखा सचिव प्रेम प्रकाश पाराशर ने बताया की शाखा द्वारा 31 जनवरी को चंद्र मोहन जी गर्ग (भारत स्पेयर्स वाले) द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय ब्रजमोहन जी लोहिया एवं माताजी स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा देवी गर्ग ( शेरपुर वालों) की स्मृति में आयोजित किए जाने वाले विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एव लैंस प्रत्यारोपन शिविर में आंखो की जांच प्रातः 10:00 सौरती बाजार धर्मशाला शहर मैं प्रारम्भ कि गई। शिविर प्रभारी श्याम सुंदर वैध जी एवं महेश गुप्ता ने बताया कि लगभग 300 लोगों की ओपीडी की गई जिसमें से करीब 150 लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चुना गया, प्रथम दिन लगभग 80 लोगों का जयपुर के अनुभवी और प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा लेंस प्रत्यारोपण सामान्य चिकित्सालय में किया गया। मरीजों को धर्मशाला से हॉस्पिटल लाने व ले जाने की एवं उनके आवास व भोजन की निशुल्क व्यवस्था भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा द्वारा की गई। शाखा चिकित्सा प्रभारी मनीष मंत्री महेश्वरी नरेंद्र मोदी संरक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जेमिनी एवं भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संपर्क अधिकारी दिनेश गर्ग द्वारा मां भारती एवं विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन भारत विकास परिषद समय-समय पर करवाता है ,इससे कई लोगों को लाभ मिलता है यह एक समाज सेवा का विशेष कार्य है इस तरह के शिविर हमेशा लगने चाहिए, इसमें भामाशाह को आगे से बढ़ कर एक से एक कार्य करने चाहिए। नेत्र चिकित्सा शिविर मे आंखों की जाँच एवं ऑपरेशन कराने के लिए दूरदराज के लोग यहां आए। लगभग 300 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई, भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कई चिकित्सा शिविर लगाए गए हैं जिसमें हजारों लोगों ने अपनी आंखें बनवाई हैं, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्य के लिए परिषद् का कार्यकर्त्ता हमेशा तन मन धन से तैयार रहता है।
मातृशक्ति ने भी लिया बढ़-चढ़कर भाग ,मरीजों की की सेवाएं : शिविर में भारत विकास परिषद हम्मीर शाखा की मातृशक्ति ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं मरीजों की सेवा की ,उन्हें चाय, नाश्ता ,खाना दिया हॉस्पिटल में जाकर भी अपनी सेवाएं दी। शिविर की सफलता के लिए भारत विकास परिषद हम्मीर के अध्यक्ष राजेश गोयल पांचोलास वाले ने अपनी पूरी टीम एवं जिन लोगों ने शिविर को सफल बनाया को साधुवाद दिया। शिविर की सफल आयोजन के लिए परिषद शाखा से दिनेश शर्मा, नरेंद्र मोहन गर्ग,दिनेश सोनी, विष्णु माथुर,राजेंद्र मंगल,महेश गुप्ता, डॉक्टर ऋषभ गोयल, कपिल जैन, राजेश जांगिड़, निर्मल जैन,महेश गुप्ता, मनीष जैन, राम अवतार गौतम, सत्यनारायण माहेश्वरी पंकज बज, अंकित पंसारी, डॉ विश्वास जैन, मूलचंद नागर मातृशक्ति से सुमन गोयल, हेमा गर्ग, मीनाक्षी मंत्री, राजकुमारी गर्ग, रूचि जैन, राजकुमारी मंगल, प्रियंका जैन ने सहयोग किया। मंच का संचालन पंकज बज एवं आलोक जैन ने किया।

Comment List