नशे के आदि बेटे की मारपीट कर पिता ने की हत्या
आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सांगानेर थाना इलाके में कचरे के ढेर में मिली 15 साल के लड़के की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नाबालिग की हत्या उसके पिता ने ही की थी। आरोपी पिता जमीर अली को गिरफ्तार कर लिया। शव सेक्टर 5 में द्रव्यवती नदी के किनारे मंगलवार दोपहर को कचरे के ढेर में मिला था।
जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में कचरे के ढेर में मिली 15 साल के लड़के की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नाबालिग की हत्या उसके पिता ने ही की थी। आरोपी पिता जमीर अली को गिरफ्तार कर लिया। शव सेक्टर 5 में द्रव्यवती नदी के किनारे मंगलवार दोपहर को कचरे के ढेर में मिला था।
एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया- मृतक की पहचान शिनाख्त चांद के रूप में हुई थी। एफएसएल की जांच में मारपीट करने के चलते मौत होने की बात सामने आई है।
पूछताछ में बताया मृतक चांद नशा करने का आदि था। उसकी यह बात पिता जमीर अली को बिल्कुल पसंद नहीं थी। सोमवार देर रात गुस्से में जमीर अली ने मृतक चांद को डंडे, लात-घूंसों से काफी मारा। इसके चलते चांद की तबीयत बिगड़ गई। उसे घर पर उल्टियां होने लगी। कुछ देर बाद ही चांद की मौत हो गई। वहीं जमीर ने पुलिस से खुद को बचाने के लिए चांद की लाश घर से 1 किलोमीटर दूर द्रव्यवती नदी के किनारे कचरे की ढेर में पटक दी।

Comment List