दोस्तों में धौंस जमाने और अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था मोबाइल और बाइक
मोबाइल चोरी की करीब 50 से अधिक वारदात कबूल
टीम ने घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाशों का रूट मैप तैयार किया।
जयपुर। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर नाबालिग को निरुद्ध करने के साथ ही एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। इनके कब्जे से छह बाइक, दो स्कूटी, 16 महंगी साइकिल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बाल अपचारी ने मोटरसाइकिल, साइकिल और मोबाइल चोरी की करीब 50 से अधिक वारदात कबूल की हैं। बाल अपचारी के कब्जे से राहगीरों से छीने गए दो लाख रुपए कीमत के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बाल अपचारी एक दिन दो से अधिक वारदात करता था। यह अपने नशे समेत अन्य शौक को पूरा करने और दोस्तों में धौंस जमाने के लिए वारदात करता था। यह चोरी की बाइक को शाहिल खान निवासी भट्टा बस्ती को बेचता था। पुलिस ने शाहिल के कब्जे से मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आठ मार्च 2025 को रितिक लखेरा निवासी विद्याधर ने रिपोर्ट दी कि छह मार्च को किसी काम से एनीटाइम फिटनेस की दुकान पर गए थे, जहां परिवादी ने अपनी बाइक को बाहर खड़ा दिया। करीब आधा घण्टे बाद वापस आया तो बाइक नहीं मिली। इस रिपोर्ट पर एक टीम का गठन किय गया। टीम ने घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बदमाशों का रूट मैप तैयार किया। 11 मार्च को गश्त के दौरान टीम ने निगरानी कर संदिग्ध बाल अपचारी को पकड़ लिया। बाल अपचारी से पूछताछ के बाद इसके कब्जे से पांच बाइक, दो स्कूटी और 16 साइकिल बरामद की गई। इसके बाद चोरी की बाइक खरीदने वाले शाहिल को भी गिरफ्तार कर लिया।
Comment List