इलेक्शन कमीशन घटना पर बोले गहलोत, कहा- डेमोक्रेसी किस तरफ जा रही है

गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बोला

इलेक्शन कमीशन घटना पर बोले गहलोत, कहा- डेमोक्रेसी किस तरफ जा रही है

बिहार चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग की भूमिका पर लग रहे प्रश्नचिन्ह को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है

जयपुर। बिहार चुनाव से पूर्व चुनाव आयोग की भूमिका पर लग रहे प्रश्नचिन्ह को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। गहलोत ने कहा है कि मैं लंबे अरसे से कह रहा हूं कि देश किस दिशा में जा रहा है, किस दिशा में जाएगा, उसका नमूना ये है जो व्यवहार किया गया है कांग्रेस नेताओं के साथ में मेरे ख्याल से इतिहास में आजादी के बाद में पहली बार इलेक्शन कमीशन के जो वहां पर जो भी लोग थे चेयरमैन थे मेंबर थे या जो भी व्यवहार किया गया है, जिसने भी किया है मैं समझता हूं वो बहुत अनफॉर्चुनेट है। मैने कभी सुना ही नहीं, हम लोग भी कई बार गए हैं, हम ने भी कई ऐसी बीते कही होंगी उससे हो सकता है चेयरमैन को, ईसीआई चेयरमैन को या मेंबर को अच्छा नहीं लगा होगा तब भी उनका व्यवहार बड़ा शालीनता से होता था, उनकी ड्यूटी भी है कि कोई नागरिक है देश का मतदाता कोई भी है, नेता है पॉलिटिकल पार्टी का उसको धैर्य से सुनें और निष्पक्ष फैसला करें ये ड्यूटी है। 

बहुत बड़ी ड्यूटी है, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया किसे कहते हैं जिसके ऊपर पूरा चुनाव डिपेंड करता है बहुत बड़ी संस्था है बहुत क्रेडिबल संस्था है उसके बारे में जो कल परसों सुन रहे हैं जो व्यवहार किया गया है वो बहुत ही मैं समझता हूं अशोभनीय है इनको किन शब्दों में आलोचना करूं मेरी समझ नहीं आ रहा है। पहले भी राहुल गांधी ने महाराष्ट्र को लेके कई सवाल उठाए थे। उसका भी ये लोग प्रॉपर जवाब नहीं दे पाए। उनको आर्टिकल लिखना पड़ा, उसका कोई जवाब नहीं तो ये व्यवहार इलेक्शन कमीशन के पार्ट पर किसी भी ढंग से उचित नहीं कहा जा सकता। मेरे ख्याल से इसका रिएक्शन पूरे देश के अंदर है और बहुत भयंकर रिएक्शन है। बहुत भयंकर रिएक्शन तो इस प्रकार का व्यवहार तो मैंने कभी सुना नहीं किसी डेलिगेशन हो विपक्ष का हो इंडिया गठबंधन का हो ऐसा व्यवहार तो मैंने कभी सुना ही नहीं ये पहली बार मैं सुन रहा हूं , आप सोच सकते हो कि देश कहां जा रहा है कैसे जाएगा, सब दबाव में काम कर रहे हैं देश के अंदर, इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई को पहले से हम कह रहे हैं दबाव में ये प्रीमियर संस्था तीनों हैं। इंपॉर्टेंट संस्था हैं देश के लिए मैं बार बार कहता हूं। ये कोई कम नहीं हैं ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई, इनकी जो भूमिका है वो देशहित में है पर जो दबाव में इनको लिया गया है जो अन्याय हो रहा है विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ में वो जगजाहिर है। पार्लियामेंट में जवाब आया है 200 लगभग, 193  केसेज इन्होंने किए हैं , 2 में प्रूव कर पाए हैं। माने 1 पर्सेट, तो कितना तंग किया होगा लोगों को, उनके परिवार वालों पर क्या बीती होगी ? जिस मुल्क में ये स्थिति चल रही हो, दबाव में ज्यूडिशियरी हो, इलेक्शन कमीशन हो, ये संस्थाएं हों , ब्यूरोक्रेसी हो, तो कैसे डेमोक्रेसी की बात जो करते हैं वो डेमोक्रेसी कमजोर होती जा रही है ये हित में नहीं है और सोचने वाली बात है जो आज सत्ता में हैं प्रधानमंत्री हों या इनके नेता हों , सत्ता पक्ष जो होता है या सत्ता पक्ष तभी होता है जब विपक्ष होता है और विपक्ष की बात नहीं मानोगे आप सुनोगे, तो देश भी तकलीफ पाएगा आप भी तकलीफ पाओगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा