गहलोत आज से जोधपुर दौरे पर, तीन दिन में देंगे कई सौगाते, दैनिक नवज्योति के स्व. कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में सीएम कल होंगे शामिल
तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर गहलोत
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मंगलवार से तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कई सौगातें देंगे। गहलोत शाम साढ़े 4 बजे जयपुर से रवाना होकर जोधपुर पहुंचेंगे। दौरे के दौरान गहलोत रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मंगलवार से तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कई सौगातें देंगे। गहलोत शाम साढ़े 4 बजे जयपुर से रवाना होकर जोधपुर पहुंचेंगे। दौरे के दौरान गहलोत रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे। विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। बुधवार को दैनिक नवज्योति के स्व. कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में शिरकत करेंगे। हैल्थ केयर अचीवर्स सम्मान समारोह में भी मुख्यमंत्री गहलोत शिरकत करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत 30 जून को सुबह जोधपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे। कृषि विश्वविद्यालय के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम, सुमेर स्कूल के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। 30 जून को मुख्यमंत्री गहलोत का शाम 6 बजे जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
Comment List