61 IAS, 40 IPS और 23 IFS को प्रमोशन का तोहफा : अजिताभ, आलोक, दिनेश और राजेश बने एसीएस, नवीन और पाठक प्रमुख सचिव बने
23 आईएफएस अधिकारी भी पदोन्नत किए गए
साल के आखिरी दिन बुधवार को सरकार ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया। इनमें 61 आईएएस, 40 आईपीएस और 23 आईएफएस अधिकारी शामिल हैं। चार आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार, राजेश कुमार यादव को एसीएस बनाया गया।
जयपुर। साल के आखिरी दिन बुधवार को सरकार ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। इनमें 61 आईएएस, 40 आईपीएस और 23 आईएफएस अधिकारी शामिल हैं। चार आईएएस अधिकारी अजिताभ शर्मा, आलोक गुप्ता, दिनेश कुमार, राजेश कुमार यादव को एसीएस बनाया गया है। नवीन जैन और केके पाठक प्रमुख सचिव बने हैं। पाठक के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। पदोन्नत हुए आईपीएस अधिकारियों में प्रफुल्ल कुमार, एचजी राघवेन्द्र सुहासा को एडीजी में पदोन्नत किया गया है।
लवली कटियार (प्रोफार्मा पदोन्नति), डॉ. प्रीति चन्द्रा, राहुल कोटोकी, डॉ. विकास पाठक (प्रोफार्मा पदोन्नति), डॉ. राहुल जैन (प्रोफार्मा पदोन्नति), ओमप्रकाश, राजेश सिंह, राजेन्द्र प्रसाद गोयल, कालूराम रावत उपमहानिरीक्षक पुलिस बने हैं। वेतन श्रृंख्ला लेवल 14 पे मेट्रिक्स में पदोन्नत। सभी अधिकारियों को वर्तमान पदो पर ही पदोन्नत किया गया है। 23 आईएफएस अधिकारी भी पदोन्नत किए गए हैं।

Comment List