टूरिज्म में अपार संभावनाएं, हमारे कामों को आगे बढ़ाए सरकार: गहलोत

भजनलाल सरकार से आग्रह किया 

टूरिज्म में अपार संभावनाएं, हमारे कामों को आगे बढ़ाए सरकार: गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से आग्रह किया है कि राजस्थान में टूरिज्म की अपार संभावनाएं होने के चलते हमारी सरकार के समय कार्यों को बढ़ावा देकर पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा दिया जाए।

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार से आग्रह किया है कि राजस्थान में टूरिज्म की अपार संभावनाएं होने के चलते हमारी सरकार के समय कार्यों को बढ़ावा देकर पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा दिया जाए। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया और इसी के अनुसार तमाम रियायतें दीं। यह एक ऐतिहासिक फैसला था, जिसका प्रयास कई सरकारों ने किया पर लागू नहीं कर सकी थीं। हमारी सरकार के इस फैसले से उस समय कोविड से बुरी तरह प्रभावित टूरिज्म सेक्टर को बड़ी राहत मिली। इससे सबसे बड़ी राहत अर्बन टैक्स एवं बिजली शुल्क कम होने की मिली, जिससे छोटी टूरिज्म इकाइयों को लाखों रुपये तक का फायदा होने लगा। 

हमारी सरकार ने 1500 करोड़ रुपये टूरिज्म डेवलपमेंट फंड बनाया, जिसका उपयोग पर्यटन क्षेत्र के विकास में किया गया। साथ ही, राजस्थान ग्रामीण पर्यटन योजना लागू की गई है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पर्यटन इकाई बनाने पर तमाम लाभ देना शुरू किया। प्रदेश में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लॉन्च की गई, जिसमें 2 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी गई। इस नीति के तहत करीब 190 फिल्मों, सीरियलों, वेब सीरीज आदि को शूटिंग की अनुमति दी गई। हमारी सरकार के कार्यकाल में जयपुर को यूनेस्को ने वर्ल्ड हैरिटेज सिटी घोषित किया गया। 

आमजन को टूरिज्म से जोड़ने के लिए होमस्टे जैसे कंस्पेट्स को बढ़ावा दिया गया। हमने अन्य क्षेत्रों की भांति पर्यटन क्षेत्र में भी निवेशों को बढ़ावा प्रोत्साहन दिया, जिससे राजस्थान में तमाम नई टूरिज्म यूनिट खोली गईं। नेशनल टूरिज्म डे के अवसर पर मैं वर्तमान सरकार को कहना चाहता हूं कि टूरिज्म में रोजगार देने की अपार संभावना है। हमारी सरकार के दौरान शुरू किए गए कामों को आगे बढ़ाकर पर्यटन और रोजगार दोनों को बढ़ावा दे सकती है।

Post Comment

Comment List

Latest News

मारवाड़ी समाज भामाशाह के रूप में कर रहा समाज सेवा, मदन दिलावर ने की योगदान की सराहना मारवाड़ी समाज भामाशाह के रूप में कर रहा समाज सेवा, मदन दिलावर ने की योगदान की सराहना
मदन दिलावर ने भुवनेश्वर में तेरापंथ सभा भवन में विभिन्न समाजों के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मारवाड़ी समाज...
पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम : उत्तरी हवा चलने से बढ़ने लगा तापमान, जानें मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कब तक रहेगी गर्मी से राहत 
कृषि स्टार्टअप और प्राकृतिक खेती पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता, शिवराज चौहान ने कहा- कृषि की चुनौतियों के समाधान में आगे आए छात्र
एसओजी की पेपर लीक मामलों में कार्रवाई जारी, पटवारी भर्ती मामले में हर्षवर्धन सेवा से बर्खास्त 
पेरू में ऊंचाई वाले शहर में ढही खदान : 4 श्रमिकों की मौत, कठिन परिस्थितियों में चलाया बचाव अभियान 
शिक्षा व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नया नियम : लिखित परीक्षा में 50% से कम अंक आने पर शिक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई, पढ़े और क्या-क्या बोले शिक्ष मंत्री मदन दिलावर 
विलायती बाजार की नरमी का दिखा असर, चांदी 500 रुपए और जेवराती सोना 600 रुपए सस्ता