सरकार ने सौम्या को दिया कारण बताओ नोटिस, भेजी न्यायिक जांच रिपोर्ट
निदेशक के यहां प्रस्तुत कर सकती है
डीएलबी निदेशक ह्देश कुमार शर्मा की ओर से जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि न्यायालय के कोर्ट के आदेशों की पालना में वह अपना लिखित अभ्यावेदन 18 नवंबर तक डीएलबी निदेशक के यहां प्रस्तुत कर सकती है।
जयपुर। प्रदेश सरकार ने डॉ. सौम्या गुर्जर को कारण बताओ नोटिस दिया है। नोटिस के जरिए सौम्या को उपस्थित होकर अपनी बात रखने को कहा गया है। डीएलबी निदेशक ह्देश कुमार शर्मा की ओर से जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि न्यायालय के कोर्ट के आदेशों की पालना में वह अपना लिखित अभ्यावेदन तक डीएलबी निदेशक के यहां प्रस्तुत कर सकती है।
इसके साथ ही सौम्या को न्यायिक जांच रिपोर्ट भी फिर से भेजी गई है, जिसमें सौम्या को दोषी बताया गया है। डीएलबी ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की फाइल पर स्वीकृति के बाद यह नोटिस जारी किया।
Tags: notice
Post Comment
Latest News
18 Dec 2025 15:31:54
शुद्ध सोना 500 रुपए कम होकर 1,36,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 400 रुपए टूटकर 1,27,200 रुपए प्रति...

Comment List