HAPPY BIRTHDAY 'दैनिक नवज्योति'
दैनिक नवज्योति का 85 वां स्थापना दिवस मनाया
जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम हो रहे है। लेकिन दैनिक नवज्योति में ये अवसर कई मायनों में खास रहा। दरअसल दैनिक नवज्योति के जोबनेर बाग स्थित कार्यालय में 85वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी, महाप्रबंधक विजय चौधरी, संपादकीय सलाहकार त्रिभुवन, स्थानीय संपादक सुबोध पारीक, मुख्य संवाददाता एल एल शर्मा, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष फतेह सिंह सहित दैनिक नवज्योति के सभी स्टाफ में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी ने नवज्योति की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सफल आयोजन सभी के सहयोग के बिना पूरा नहीं हो सकता इसके लिए आप सभी को बधाई दी। वहीं स्थानीय संपादक सुबोध पारीक ने नवज्योति के सफलतम 85 साल पूरा होने पर सभी को हार्दिक बधाई दी और आगे भी ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए दैनिक नवज्योति को ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रेरणा दी।
Comment List