हेलिकॉप्टर क्रैश : पायलट राजवीर सिंह को दो हजार घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था

30 को थी माता-पिता की शादी की 50वीं सालगिरह

हेलिकॉप्टर क्रैश : पायलट राजवीर सिंह को दो हजार घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था

पिता बोले- फादर्स डे पर बेटे की मौत की खबर मिली 

जयपुर। केदारनाथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह गौरीकुंड के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी पायलट राजवीर सिंह चौहान (37) की मौत हो गई। उनके पास दो हजार घंटे का उड़ान का अनुभव था। सैना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर करीब 14 वर्ष तक कार्य किया था। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने पिछले साल हेलिकॉप्टर एविएशन ज्वॉइन की थी। राजवीर लेफ्टिनेंट कर्नल पद से रिटायर होने के बाद पिछले 9 महीने से आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड में बतौर पायलट सेवाएं दे रहे थे। सुबह 5.20 बजे लैंडिंग से पहले उन्होंने कंट्रोल रूम को आखिरी मैसेज भेजा कि वे लेफ्ट टर्न लेकर लैंडिंग कर रहे हैं, लेकिन इसके तुरंत बाद हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में कुल 7 लोगों की जान गई। मृतक राजवीर का बड़ा भाई चन्द्रवीर और एक अन्य व्यक्त फ्लाइट से देहरादून शव लेने के लिए रवाना हो गए है। वहां से टैक्सी से केदारनाथ के गौरीकुंड जाएंगे।

बचपन से थी पायलट बनने की इच्छा
राजवीर के पिता गोविंद सिंह चौहान बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना सुबह 7.30 बजे मिली। इसके बाद शास्त्री नगर स्थित घर पर रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया। पिता ने बताया कि फादर्स डे पर बेटे की मौत की खबर मिली है। यह कहकर वह रोने लग गए। राजवीर की बचपन से ही पायलट बनने की इच्छा थी। राजवीर ने सुबोध कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की थी। परिजनों ने बताया कि राजवीर कुछ समय पहले ही घर आए थे। परिवार को अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा हादसा हुआ है। राजवीर के पिता ने बताया कि वे बहू से हादसे की बात छुपाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बात सामने आ गई। इसके बाद वह गश खाकर गिर गई। जिसे परिजनों ने संभाला। राजवीर की पत्नी से रात को ही बात हुई थी, जिसमें उसने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बात कहीं थी। 

पत्नी दीपिका भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल
राजवीर सिंह की पत्नी दीपिका चौहान भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। शादी के 14 साल बाद हाल ही में दंपति जुड़वां बेटों के माता-पिता बने। इसके चलते पत्नी छुट्टियों पर है। 30 जून को घर में माता-पिता की शादी की 50वीं सालगिरह और बच्चों का कार्यक्रम तय था, जिसमें राजवीर को 28 जून को आना था। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं।

हादसे पर कांग्रेस नेताओं ने जताया दुख
राजस्थान कांग्रेस नेताओं ने केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताते हुए समाचार को अत्यंत दुखद और पीड़ादायक बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा है कि हादसे में जयपुर निवासी पायलट राजवीर सिंह एवं श्रद्धालुओं की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई। उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। नेताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकसंतप्त परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। 

Read More Weather Update : प्रदेश में सर्दी से राहत, उत्तरी हवाओं के कमजोर होने से थमी शीतलहर

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण