संविधान नहीं, कांग्रेस खतरे में, राहुल हिन्दू हैं तो महाकुंभ जाएं: अठावले

कांग्रेस चुनाव हारती है तो ईवीएम मशीन पर सवाल उठाती है 

संविधान नहीं, कांग्रेस खतरे में, राहुल हिन्दू हैं तो महाकुंभ जाएं: अठावले

केन्द्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले सोमवार को जयपुर दौरे पर थे।

जयपुर। केन्द्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले सोमवार को जयपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पीआईबी ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव हारती है तो ईवीएम मशीन पर सवाल उठाती है। जीत जाते हैं तो कुछ नहीं बोलते। ईवीएम मशीन तो कांग्रेस के वक्त ही आई थी। चुनाव ईवीएम से कराने हैं या फिर बैलेट पेपर से कराने हैं यह तो निर्वाचन आयोग तय करेगा, लेकिन अगर बैलेट से चुनाव होंगे तो एनडीए और भी ज्यादा सीटें जीतेगी। राहुल गांधी हिन्दू हैं तो उन्हें महाकुंभ में जाकर संगम में डुबकी लगानी चाहिए। वे चिंता ना करें, उन्हें कोई नहीं डुबोएगा, ये जरुर हैं कि चुनावों में फिर उन्हें डूबोएंगे। संविधान में बदलाव और आरक्षण समाप्ति का कांग्रेस ने चुनावों में जहरीला प्रयास किया था, लोगों में डर पैदा किया, लेकिन महाराष्ट्र-हरियाणा चुनावों में भाजपा जीतकर आ गई, क्योंकि जनता समझ गई। संविधान में बदलाव नहीं हो सकता, संशोधन और नए कानून बनते रहे हैं। वहीं, आरक्षण भी संविधान के मुताबिक ही है। सरकार ने उच्च जातियों में भी गरीबों को आरक्षण किया। अस्सी फीसदी मुस्लिमों भी इस तरह आरक्षण के दायरे में आ गए हैं। पीएम मोदी खुद कह चुके हैं कि आरक्षण समाप्त नहीं होगा। कांग्रेस से अब इंडिया गठबंधन के दल लड़ने लगे हैं। लालू यादव तक कह रहे हैं कि एलायंस केवल लोकसभा चुनावों तक था। 

भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा :

अठावले ने केन्द्र की मोदी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि दस साल पहले भारत दसवीं अर्थव्यवस्था थी। अब पांचवीं बन गया है और जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी। मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास के साथ हर वर्ग का विकास करने को कटिबद्व है। देश में अनेक योजनाएं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया सहित देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय समाज में विषमताएं समाप्त करने को अम्बेडकर योजना के तहत अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपती को 2.5 लाख रुपए दे रहा है। हर साल 1.50 लाख अंतरजातीय विवाह हो रहे हैं। वर्ष 2021-24 तकराजस्थान में 125 नशा मुक्ति केन्द्रों को स्थापित कर वित्त पोषित करने को 25 करोड़ रुपए से अधिक, 102 वृद्धाश्रमों को स्थापित करने को 10 करोड़ से अधिक दिए। देशभर में 2300 वृद्धाश्रमों को 407 करोड़ दिए हैं। पीएम मुद्रा योजना में 2015-24 तक 51.59 करोड़ राजस्थान में 2 करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों को 1.68 लाख करोड़ का लोन दिया गया। उज्ज्वला योजना  में 10.33 करोड़ गैस कनेक्शन जिसमें राजस्थान में 73 लाख से अधिक गैस कनैक्शन दिए गए हैं। जन धन योजना में 54 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं। जिनमें से राजस्थान में 3.65 करोड़ खाते खोले गए हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई