संविधान नहीं, कांग्रेस खतरे में, राहुल हिन्दू हैं तो महाकुंभ जाएं: अठावले

कांग्रेस चुनाव हारती है तो ईवीएम मशीन पर सवाल उठाती है 

संविधान नहीं, कांग्रेस खतरे में, राहुल हिन्दू हैं तो महाकुंभ जाएं: अठावले

केन्द्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले सोमवार को जयपुर दौरे पर थे।

जयपुर। केन्द्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले सोमवार को जयपुर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पीआईबी ऑफिस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव हारती है तो ईवीएम मशीन पर सवाल उठाती है। जीत जाते हैं तो कुछ नहीं बोलते। ईवीएम मशीन तो कांग्रेस के वक्त ही आई थी। चुनाव ईवीएम से कराने हैं या फिर बैलेट पेपर से कराने हैं यह तो निर्वाचन आयोग तय करेगा, लेकिन अगर बैलेट से चुनाव होंगे तो एनडीए और भी ज्यादा सीटें जीतेगी। राहुल गांधी हिन्दू हैं तो उन्हें महाकुंभ में जाकर संगम में डुबकी लगानी चाहिए। वे चिंता ना करें, उन्हें कोई नहीं डुबोएगा, ये जरुर हैं कि चुनावों में फिर उन्हें डूबोएंगे। संविधान में बदलाव और आरक्षण समाप्ति का कांग्रेस ने चुनावों में जहरीला प्रयास किया था, लोगों में डर पैदा किया, लेकिन महाराष्ट्र-हरियाणा चुनावों में भाजपा जीतकर आ गई, क्योंकि जनता समझ गई। संविधान में बदलाव नहीं हो सकता, संशोधन और नए कानून बनते रहे हैं। वहीं, आरक्षण भी संविधान के मुताबिक ही है। सरकार ने उच्च जातियों में भी गरीबों को आरक्षण किया। अस्सी फीसदी मुस्लिमों भी इस तरह आरक्षण के दायरे में आ गए हैं। पीएम मोदी खुद कह चुके हैं कि आरक्षण समाप्त नहीं होगा। कांग्रेस से अब इंडिया गठबंधन के दल लड़ने लगे हैं। लालू यादव तक कह रहे हैं कि एलायंस केवल लोकसभा चुनावों तक था। 

भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा :

अठावले ने केन्द्र की मोदी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि दस साल पहले भारत दसवीं अर्थव्यवस्था थी। अब पांचवीं बन गया है और जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी। मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास के साथ हर वर्ग का विकास करने को कटिबद्व है। देश में अनेक योजनाएं जैसे मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया सहित देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय समाज में विषमताएं समाप्त करने को अम्बेडकर योजना के तहत अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपती को 2.5 लाख रुपए दे रहा है। हर साल 1.50 लाख अंतरजातीय विवाह हो रहे हैं। वर्ष 2021-24 तकराजस्थान में 125 नशा मुक्ति केन्द्रों को स्थापित कर वित्त पोषित करने को 25 करोड़ रुपए से अधिक, 102 वृद्धाश्रमों को स्थापित करने को 10 करोड़ से अधिक दिए। देशभर में 2300 वृद्धाश्रमों को 407 करोड़ दिए हैं। पीएम मुद्रा योजना में 2015-24 तक 51.59 करोड़ राजस्थान में 2 करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों को 1.68 लाख करोड़ का लोन दिया गया। उज्ज्वला योजना  में 10.33 करोड़ गैस कनेक्शन जिसमें राजस्थान में 73 लाख से अधिक गैस कनैक्शन दिए गए हैं। जन धन योजना में 54 करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं। जिनमें से राजस्थान में 3.65 करोड़ खाते खोले गए हैं। 

Post Comment

Comment List

Latest News

व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आगे दो डस्टबिन नहीं होने से होगी कार्रवाई : हसीजा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के आगे दो डस्टबिन नहीं होने से होगी कार्रवाई : हसीजा
आयुक्त हसीजा ने सभी जोन के वार्ड प्रभारी और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से कई जगहों पर सफाई व्यवस्था के बारे...
रोडवेज चला रहा अतिरिक्त बसें, होली पर घर लौटने वालों से बस-ट्रेनों में बढ़ी भीड़
होली पर रासायनिक रंग बिगाड़ सकते हैं त्वचा की सेहत : विशेषज्ञों ने दी सलाह, हानिकारक कैमिकल युक्त रंगों से बचें
एसीबी का ऑपरेशन 40 प्लस : एसीबी ने अधिकारी के जयपुर के विभिन्न ठिकानों एवं जेडीए कार्यालय में दर्जनभर टीमों ने किया सर्च
राजस्थान में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर : बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए पाईप लाईन से अवैध जल कनेक्शनों का किया जाएगा जल संबंध विच्छेद
झुग्गी में आग के शिकार परिवारों को लोगों को दिल्ली सरकार देगी 10-10 लाख रूपए, रेखा गुप्ता मौके पर पहुंचकर लोगों को दी सांत्वना