ईसरदा बांध परियोजना : सड़क निर्माण और बांध निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
2013 की धारा 11-12 के तहत विज्ञप्ति जारी की है
राज्य सरकार ने ईसरदा बांध परियोजना के तहत Intak Well निर्माण, ईसरदा बांध (जीरो पॉइंट) से सवाईसागर (मंडावर रोड) तक सड़क निर्माण और बांध निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है
जयपुर। राज्य सरकार ने ईसरदा बांध परियोजना के तहत Intak Well निर्माण, ईसरदा बांध (जीरो पॉइंट) से सवाईसागर (मंडावर रोड) तक सड़क निर्माण और बांध निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत संबंधित क्षेत्रों की भूमि को सार्वजनिक प्रयोजन के लिए आवश्यक घोषित किया गया है।
जल संसाधन विभाग ने भूमि अर्जन, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम, 2013 की धारा 11-12 के तहत विज्ञप्ति जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार, प्रभावित भूमि के क्षेत्रों में अधिकारी, कर्मचारी, और श्रमिक सर्वेक्षण एवं अन्य कार्य कर सकेंगे। यदि किसी भूमि स्वामी या हितधारक को इस अधिग्रहण पर कोई आपत्ति है, तो वह 60 दिनों के भीतर अपनी लिखित आपत्ति अतिरिक्त कलेक्टर (पुनर्वास) एवं भूमि अधिग्रहण अधिकारी, बीसलपुर परियोजना, देवली के पास प्रस्तुत कर सकता है। सरकार ने परियोजना को सार्वजनिक हित में जरूरी बताते हुए इसके शीघ्र क्रियान्वयन पर जोर दिया है।
Comment List