एनजीओ ग्रान्ट योजना में अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित : जैन
2024-25 श्रेणी में 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती
स्वंयसेवी संस्थानों के लिए भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा एनजीओ ग्रान्ट योजना के तहत अनुदान के लिए आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित किये गये
उदयपुर। राजस्थान में जनजातीय समुदाय के हितार्थ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वंयसेवी संस्थानों के लिए भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा एनजीओ ग्रान्ट योजना के तहत अनुदान के लिए आवेदन 15 फरवरी तक आमंत्रित किए गए हैं।
टीआरआई निदेशक ओपी जैन ने बताया कि ऐसी इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाएँ, जो एनजीओ दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत हो तथा अपने लेखों का नियमित अंकेक्षण करवाती हों, को भारत सरकार के एनजीओ डिवीजन की गाइडलाइन के अनुसार एनजीओ पोर्टल पर न्यू प्रोजेक्ट वित्तीय वर्ष 2024-25 श्रेणी में 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। योजना के संबंध में पूर्ण दिशा निर्देश एवं आवेदन संबंधी जानकारी एनजीओ पोर्टल पर ऑनलाईन देखी जा सकती है एवं माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई), अशोक नगर, उदयपुर से सम्पर्क किया जा सकता है।
Comment List