गोविंदराम मेघवाल से मांगी 70 लाख की फिरौती, परिवार को मारने की दी धमकी
पुलिस की साइबर टीम जांच कर रही है
आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल के परिवार को मारने की धमकी देकर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है।
जयपुर। आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल के परिवार को मारने की धमकी देकर 70 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मेघवाल को वॉट्सऐप पर 70 लाख रुपए नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी दी गई। यह कॉल मलेशियाई नम्बर से आया है। इसके बाद से पुलिस की साइबर टीम जांच कर रही है।
धमकी देने वाले ने स्वयं को लॉरेंस गैंग के संगठन स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (सोपू) का सदस्य बताया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। इस मामले पर मेघवाल का कहना है कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। मेघवाल राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायकों की चल रही बाड़ेबंदी में थे और वह मुख्यमंत्री के साथ जयपुर आये हैं।
Comment List