जेडीए को मिले आठ नए पुलिस इंस्पेक्टर, चार को हटाया
जेडीए में तैनात चार पुलिस निरीक्षकों को जेडीए से हटाया गया
पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने आठ पुलिस निरीक्षकों को जेडीए में लगाया हैं।
जयपुर। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने आठ पुलिस निरीक्षकों को जेडीए में लगाया हैं। जबकि जेडीए में तैनात चार पुलिस निरीक्षकों को जेडीए से हटाया गया हैं।
एडीजीपी कार्मिक सचिन मित्तल की ओर से जारी आदेश के अनुसार बीकानेर रेंज से बृजभूषण अग्रवाल, जयपुर रेंज से अरुण कुमार पूनियां, अजमेर रेंज से गंगाराम खावा तथा घनश्याम सिंह राठौड़, जयपुर आयुक्तालय से मनीष कुमार शर्मा और ममता कुमारी मीणा, सीआईडी सीबी से भारत सिंह राठौड़ और कोटा रेंज से राजेश कुमार पाठक को जेडीए में लगाया गया हैं। इसी तरह जेडीए में तैनात में नरेन्द्र कुमार खीचड़ और सुरेन्द्र कुमार सैनी को जयपुर आयुक्तालय, विक्रम सिंह को अजमेर रेंज और शिवदयाल यादव को जयपुर रेंज में पदस्थापित किया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
23 Feb 2025 18:57:04
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अच्छा वकील कानून का ज्ञाता होने के साथ ही समाज के कमजोर वर्ग की...
Comment List