किरोड़ी मीणा ने बेडम से की मुलाकात, डीओआईटी में की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग
सचिवालय में 2 करोड 31 लाख तथा एक किलो सोना मिला
मीणा ने कहा कि फर्जीवाडों के संबंध में अधिवक्ता टीएन शर्मा द्वारा बार-बार शिकायतें की तथा मैंने भी पूर्ववर्ती सरकार के सामने कई बार एफआईआर दर्ज कराने की मांग की।
जयपुर। कैबिनेट मंत्री पर से इस्तीफा दे चुके किरोड़ी लाल मीणा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के आवास पहुंचकर उनसे मुलकात की। उन्होंने डीओआईटी विभाग में स्कैम पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। मीणा ने कहा कि फर्जीवाडों के संबंध में अधिवक्ता टीएन शर्मा द्वारा बार-बार शिकायतें की तथा मैंने भी पूर्ववर्ती सरकार के सामने कई बार एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। उसी दौरान सचिवालय में 2 करोड 31 लाख तथा एक किलो सोना मिला।
मैंने स्वयं गणपति प्लाजा पंहुचकर डीओआईटी सबंधित अधिकारियों का करोड़ों का काला धन, सोना एवं चांदी प्राइवेट लोकर्स से जप्त करवाया, जिनका उल्लेख प्रधानमंत्री ने कई चुनावी सभाओं में किया था। अब बीजेपी की सरकार है। डीओआईटी में जितने स्कैम हुए है। उनके संबंध में एफआईआर दर्ज होना आवश्यक है। कम से कम 10 प्रकरण ऐसे है, जिनमें पहले कहीं भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने बेड़म से कहा की पुलिस को निर्देशित करे की। इनमें एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
Comment List