गोविंद डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना, कहा- जिलों के मुद्दे पर सरकार को झुकाकर रहेंगे
फ्लैगशिप योजनाएं आज भी प्रासंगिक हैं
आपकी सरकार की जो कमेटी थी, उसमें क्या मापदंड थे और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कमेटी के क्या मापदंड थे।
जयपुर। पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने पीसीसी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा कि 10 साल में मनमोहन सरकार ने बड़े काम किए। उनकी फ्लैगशिप योजनाएं आज भी प्रासंगिक हैं। नए जिलों के मुद्दे पर डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि आपकी सरकार की जो कमेटी थी, उसमें क्या मापदंड थे और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कमेटी के क्या मापदंड थे। आप किसी एक व्यक्ति को मनोनीत करें।
हम भी इस मुद्दे पर किसी एक को तय कर देंगे। दोनों कमिटी की सिफारिश सार्वजनिक हो। डोटासरा ने कहा कि सरकार ने तो बीजेपी के कार्यकर्ता को कमेटी का अध्यक्ष बनाया। ललित के. पंवार पहले ही भाजपा के सदस्य बन चुके हैं। जिलों के मुद्दे पर हम सरकार को झुका कर रहेंगे।
Comment List