दैनिक नवज्योति का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 26 को, महाभारत सीरियल के श्रीकृष्ण देशराग में देंगे अपनी प्रस्तुति
कुंवर जावेद को मिलेगा नवज्योति काव्य कलश सम्मान
बीएम बिरला सभागार जयपुर में गुलाबी नगरवासी हास्य कविताओं से होंगे लोट-पोट, तो कॉमेडी से गुदगुदाएंगे
जयपुर। देश ही नहीं दुनिया में धूम मचाने वाले महाभारत टीवी धारावाहिक में श्री कृष्ण की भूमिका निभाने वाले डॉ. नितीश भारद्वाज गुलाबी नगर जयपुर में गणतंत्र दिवस की संध्या पर अपनी प्रस्तुति देंगे। दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में श्री कृष्ण अपनी श्रीमद् भगवद् गीता मोटिवेशन स्पीच भी देंगे। दैनिक नवज्योति के निदेशक हर्ष चौधरी ने बताया कि यह कवि सम्मेलन रविवार, 26 जनवरी को शाम छह बजे स्टेच्यू सर्किल स्थित बीएम बिड़ला सभागार में शुरू होगा, इसमें हिन्दी के वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए दैनिक नवज्योति की ओर से स्थापित अखिल भारतीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी हिन्दी सेवा सम्मान-2025 महाभारत टीवी धारावाहिक में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता, मोटिवेशनल स्पीकर और पूर्व सांसद डॉ. नितीश भारद्वाज को प्रदान किया जाएगा। नवज्योति काव्य कलश सम्मान से कोटा निवासी वरिष्ठ कवि कुंवर जावेद को प्रदान किया जाएगा। इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में जाने माने वीर रस के कवि जगदीश सोलंकी (कोटा), गंभीर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर मजेदार तरीके से सवाल उठाने वाले सुरेश अवस्थी (कानपुर), गीतकार कुंवर जावेद (कोटा), अपने अनोखे अंदाज में प्रहार करने वाले व्यंग्य के साथ हास्य समाहित कर विसंगतियों पर प्रहार करने वाले संजय झाला (जयपुर), लाफ्टर चैलेंज विजेता सुरेश अलबेला (कोटा) और मारवाड़ी में श्रोताओं को लोटपोट करने वाले सुनील व्यास (कांकरोली) अपनी प्रस्तुतियां देकर गुलाबीनगर की जनता को गुदगुदाएंगे।
अब तक इनको मिल चुका है सम्मान
दैनिक नवज्योति की ओर से 2012 में स्थापित अखिल भारतीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी हिन्दी सेवा सम्मान से कई नामचीन कवियों को नवाजा जा चुका है। पहला सम्मान केन्द्रीय हिंदी संस्थान के पूर्व उपाध्यक्ष एवं चर्चित हास्य कवि अशोक चक्रधर को दिया गया था। वर्ष 2013 में इस सम्मान से हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं हास्य कवि एवं पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा को नवाजा गया था। वर्ष 2014 में उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रख्यात वयोवृद्ध गीतकार पद्मभूषण गोपाल दास नीरज को सम्मानित किया गया था। वर्ष 2015 में इस सम्मान से हिंदी फिल्म विवाह और प्रेम रतन धन पायो के संवाद लेखक तथा हास्य रत्न से सम्मानित राजस्थान के मूल निवासी आसकरण अटल को नवाजा गया था। इस प्रकार वर्ष 2016 में ख्याति प्राप्त हास्य व्यंग्य लेखक नागपुर निवासी मधुप पांडे को यह पुरस्कार दिया गया था। वर्ष 2017 में टीवी चैनल्स पर चर्चित व्यक्ति एवं वरिष्ठ कवि राजस्थान के मूल निवासी शैलेश लोढ़ा मुम्बई को इस पुरस्कार से नवाजा गया था। साल 2018 में प्रख्यात कवि मेरठ निवासी हरिओम पंवार को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था। इसी प्रकार वर्ष 2019 प्रख्यात कवि गाजियाबाद निवासी डॉ. कुंवर बेचैन को दिया गया। वर्ष 2020 प्रख्यात कवि मुम्बई निवासी फिल्म गीतकार समीर अंजान को प्रदान किया गया। वर्ष 2022 में प्रख्यात हरियाणवी कवि अरुण जैमिनी को दिया गया। वर्ष 2024 में जयपुर के संजय झाला को दिया गया।
Comment List