मंदिरों और अन्य भवनों की मरम्मत के दौरान मूल स्वरूप को बरकरार रखें : दिया कुमारी
उप मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
उन्होंने प्रदेश के डाक बंगलों के अपग्रेडेशन एवं उनके रखरखाव के लिए विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि भवन निर्माण में सौर ऊर्जा एवं जल संरक्षण के साथ उच्च गुणवत्ता और लो मेंटीनेंस को ध्यान में रखा जाए। भवन निर्माण में ज्यादा से ज्यादा फोकस ग्रीन बिल्डिंग पर किया जाए, ताकि पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सके। डिप्टी सीएम गुरुवार को अपने कार्यालय में पीडब्ल्यूडी की भवन निर्माण शाखा के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रही थी। उन्होंने कहा कि विभाग मंदिरों एवं अन्य हैरिटेज स्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य करवाते समय उनके मूलस्वरूप को बरकरार रखें।
ये मंदिर और अन्य स्थल वर्षों पहले स्थानीय सामग्री एवं स्थानीय शिल्प कला का उपयोग करके बनवाए गए हैं। इनकी मरम्मत के दौरान उसी सामग्री एवं शिल्प कला का ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के जीर्णोद्धार कार्यों में कंजर्वेशन सलाहकार की सलाह आवश्यक रूप से ली जाए, ताकि इन भवनों का मूलस्वरूप संरक्षित रखा जा सकें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डाक बंगलों की स्थिति सुधारने के लिए विशेष प्लान बनाकर उसे क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने प्रदेश के डाक बंगलों के अपग्रेडेशन एवं उनके रखरखाव के लिए विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।

Comment List