ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई : 37,410 नशीली टेबलेट के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, सेन्ट्रल जेल समेत अन्य जगहों पर होनी थी सप्लाई
शहर के अलग-अलग गिरोहों तक नशीली दवाइयां सप्लाई करते थे
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई : 37,410 नशीली टेबलेट के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, सेन्ट्रल जेल समेत अन्य जगहों पर होनी थी सप्लाई
जयपुर। नशे के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए सीएसटी ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने भांकरोटा इलाके में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो जयपुर सेंट्रल जेल और शहर के अलग-अलग गिरोहों तक नशीली दवाइयां सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 37,410 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त की है, जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपी संपत सिंह शेखावत जयसिंहपुरा भांकरोटा, अंकुश अग्रवाल अभिनंदन एनक्लेव जयसिंहपुरा और अभिराज सिंह गाजीपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
यूं पकड़े गए आरोपी
पुलिस कमिश्नर बीजू जोसफ ने बताया कि कुछ दिन पहले इनपुट मिला था कि भांकरोटा क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोग यूपी से नशीली टेबलेट मंगवा रहे हैं और इसके लिए ऑनलाइन पैसों का लेन-देन भी कर रहे हैं। सूचना पर कमिश्नरेट की तकनीकी टीमों ने आरोपियों की गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी। इस दौरान यूपी के गाजीपुर से अभिराज सिंह टेबलेट लेकर जयपुर पहुंचा तो सीएसटी ने उसे धर दबोचा। साथ ही टेबलेट लेने पहुंचे संपत सिंह शेखावत और अंकुश अग्रवाल को भी मौके पर पकड़ लिया गया।
जेल तक सप्लाई का खुलासा
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों का नेटवर्क जयपुर सेंट्रल जेल तक फैला हुआ है। ये तस्कर जेल में सामान सप्लाई करने वाले कुछ लोगों के साथ मिलीभगत कर नशीली दवाइयां अंदर पहुंचाते थे। पुलिस अब जेल से जुड़े उन सप्लायर्स की जांच करेगी।

Comment List