पत्रकार जिन्दगी से सीखते हुए इंसान के दर्द को पहचाने : पत्रकारिता परिवार, समाज और देशहित पर आधारित होनी चाहिए
वरिष्ठ पत्रकार अमृता मौर्य ने परिचर्चा का संचालन किया
डॉ.सुधि ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों को पत्रकारिता पाठ्यक्रम में निहित विषयों के साथ तकनीक में प्रयोग भी सिखाए जा रहे हैं।
जयपुर। एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया के 31 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ.सुधि राजीव, वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द चतुर्वेदी और नारायण बारेठ ने पत्रकारिता शिक्षा को अधिक व्यावहारिक बनाने के साथ ही परिवार, समाज और देशहित आधारित पत्रकारिता को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। अधिवेशन के द्वितीय सत्र में शिक्षा और पत्रकारिता विषय पर वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार को जिन्दगी की पाठशाला से सीखते हुए इंसान के चेहरे के पीछे छिपे दर्द को उजागर करना चाहिए। इस प्रयास में साहित्यकारों को भी समाचारपत्रों से जोड़ने की पहल पुन: शुरू की जानी चाहिए। डॉ.सुधि ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों को पत्रकारिता पाठ्यक्रम में निहित विषयों के साथ तकनीक में प्रयोग भी सिखाए जा रहे हैं।
वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चतुर्वेदी ने शिक्षा के महत्व को आज के परिप्रेक्ष्य में उपयोगी माना, लेकिन प्रारंभिक दौर के उन पत्रकारों को विशेष रूप से रेखांकित किया, जिनकी शिक्षा कम थी लेकिन दृष्टि इतनी सूक्ष्म थी कि खबरों के पीछे छिपी खबरों को पहचान लेते थे। उनका कहना था कि पत्रकारिता दिमाग की अपेक्षा दिल का काम है। वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारहठ ने कहा कि आज अखबार व्यापार भी कर रहे हैं, यह निश्चित रूप से पत्रकारिता और विशुद्ध पत्रकारिता नहीं है। परिचर्चा के आरंभ में प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, मुख्य महासचिव डॉ. तरुण कुमार जैन और धर्मेंद्र सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ पत्रकार अमृता मौर्य ने परिचर्चा का संचालन किया।
चंदोला राष्ट्रीय अध्यक्ष बने
न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया के 31 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष केडी चंदोला ने गोपाल गुप्ता को राजस्थान का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया। दो दिवसीय अधिवेशन के समापन सत्र में रविवार को केडी चंदोला ने राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड़, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उड़ीसा के अध्यक्षों को आगामी कार्यकाल के लिए पुन: अध्यक्ष मनोनीत किया है।
Comment List