प्रतिशोध की राजनीति नहीं चलेगी, ये लोकसभा चुनाव परिणाम ने साबित किया : पायलट
एक खंडित जनादेश मिला है
इस चुनाव के परिणाम से दमन की, प्रतिशोध की, भेदभाव की राजनीती नही चलेगी और संसद में जो पहले हुआ 147 सांसदों को निलंबित कर दिया था।
जयपुर। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव परिणामों में मिले जनादेश को लेकर एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान मे जो परिणाम आए है, उसके लिए मै राजस्थान की जनता को बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। हमने भाजपा को 11 जगह पराजित किया है। जो सरकार डबल इंजन की थी चाह उत्तरप्रदेश की हो, हरियाणा की हो , राजस्थान की हो यहां जनता किसान, नौजवान ने एक स्पष्ट संदेश दिया है।
गठजोड़ की सरकार बनी है किसी दल को बहुमत नही मिला है सरकार बनाने का। एक खंडित जनादेश मिला है लेकिन एक संदेश जो गया है। इस चुनाव के परिणाम से दमन की, प्रतिशोध की, भेदभाव की राजनीती नही चलेगी और संसद में जो पहले हुआ 147 सांसदों को निलंबित कर दिया था , मुख्यमंत्री को जेल मे डाल दिया था उस प्रकार की कारवाई को जनता ने पसंद नही किया है।
Comment List